लखनऊ। दिवाली के चलते घर को सजाने के लिए बाजार में डिजाइनर दीये से लेकर रंग-बिरंगी सुगंध वाली मोमबत्तियों की काफी वैरायटी है। पूजा के लिए मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश से बाजार से भरा हुआ है। इन्हें कोलकाता से मंगवाया गया है। इंदिरा नगर के भूतनाथ मार्केट में दीये के विक्रेता रमेश ने बताया कि मिट्टी के फूल के डिजाइन वाले दीये, पान के पत्ते के डिजाइन वाले दीये 15 रुपये में बिक रहे हैं। इस साल नारियल दीया भी पसंद किया जा रहा है। इसमें नारियल में दीये के साथ लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा सजी हुई है। यह 50 से 60 रुपये में मिल रहा है।
मिट्टी के लक्ष्मी गणेश:
बाजार में मिट्टी से बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की भी खूब खरीदारी हो रही हैं। ये मूर्ति 50 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की रेंज में मौजूद हैं। मूर्ति विक्रेता मोहन ने बताया कि मिट्टी से बनी यह मूर्तियां कोलकाता से बनकर आई हैं। इन पर हाथ से कारीगरी की गई है।
पटाखों का बाजार सजा, शुरू हुई बिक्री:
धनतेरस पर्व और भगवान धन्वंतरि की जयंती एक साथ ही मनाई जाती है। धनतेरस के पहले ही राजधानी के बाजारों में चकाचौंध बढ़ गई है। छोटी दुकान से बड़े शोरूम तक रंग-बिरंगी लाइटों और नए-नए किस्म के उपकरणों से जगमगा रहे हैं। वहीं, पटाखों का बाजार भी सज गया है। मार्केट में पटाखों की नई-नई किस्म दुकानें सजी हैं। काकोरी के पटाखा व्यापार के महामंत्री व अवध फायर वर्क्स के प्रमुख सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बाजारों में ग्रीन पटाखे ही बेचे जा रहे हैं। लाइसेंस के साथ ही राजधानी में जगह.जगह पटाखा बाजार लग गए हैं। धनतेरस से पटाखों की बिक्री और जोर पकड़ेगी। आशियाना के पटाखा दुकानदार जगदीश शरण व संतराम ने बताया कि अब जो पटाखे लगाए जा रहे हैं, उनमें पहले की अपेक्षा आवाज और धुआं दोनों काफी कम है। पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ही शासन के निर्देश पर पटाखों की बिक्री शुरू हो गई है। ऐशबाग स्थित रस्तोगी कॉलेज में भी दुकानें लग गई हैं।
दिवाली पर कमाल करेगा इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार:
दिवाली के त्योहार में सोने-चांदी के बाद अगर किसी चीज की सेल सबसे ज्यादा होती है तो वह हैं इलेक्ट्रॉनिक आइटम। कोई इस त्योहार पर टीवी खरीदता है तो कोई लैपटॉप या मोबाइल फोन आदि। इस बार भी दिवाली के नजदीक आते ही इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार की रौनक बढ़ गई है। कारोबारियों को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में दिवाली के दौरान हुई पिछले साल की सेल की तरह ही सेल होगी।
खूब निकल रहे कस्टमर:
इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों के अनुसार अनलॉक के बाद कस्टमर्स के मन से कोरोना का डर निकला तो वे खरीदारी करने आने लगे हैं। कई तरह के आॅफर और आकर्षक फाइनेंस सुविधा भी इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार की रौनक को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
एलईडी टीवी की डिमांड ज्यादा:
इनीशिएटिव इलेक्ट्रानिक्स मेगा स्टोर के ओनर विक्की खत्री ने बताया कि अनलॉक के बाद मार्केट ठीक चल रहा है। त्योहार व सहालग को लेकर लोग काफी संख्या में खरीदारी के लिए आ रहे हैं। इस बार एलईडी टीवी की डिमांड सर्वाधिक है। इसके बाद लैपटॉपए मोबाइल की भी अच्छी डिमांड बनी हुई है। हमारे यहां कैशबैक से लेकर फाइनेंस तक की सुविधा दी जा रही है। कैशबैक में 4 हजार से 20 हजार तक का आॅफर दिया जा रहा है। लो ईएमआई के अलावा एक ईएमआई का रिफंड कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। हम हर सामान प्रॉपर सेनेटाइज करके ही कस्टमर को दे रहे हैं।
मार्केट में दिख रही तेजी:
परमात्मा ट्रेडर्स के ओनर कमलजीत सिंह ने बताया कि अब मार्केट अच्छी है। इस बार एलईडी और वाशिंग मशीन की काफी डिमांड है। इन आइटम की कई लोगों ने धनतेरस की एडवांस बुकिंग भी करा ली है। हम आॅफर के तहत प्राइज लेसए एक्सटेंडेड वॉरंटी, डिस्काउंट कूपन दे रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि धनतेरस के नजदीक आते ही डिमांड और बढ़ जाएगी।
दीये 10 से लेकर 150 रुपये तक के दाम में उपलब्ध
लखनऊ। दिवाली के लिए सजे कैंडल बाजार में डिजाइनर मोमबत्ती का जलवा है। इनमें फ्लोटिंग कैंडल, ट्री स्टाइल, फ्लॉवर स्टाइल, लोटस स्टाइल जैसे दर्जनों डिजाइनर मोमबत्ती बाजार में है। हालांकि इन सब के बावजूद होल सेल के व्यापारी का कहना है कि इस बार मोमबत्ती की मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही है। मार्केट में चाइनीज मोमबत्ती भी आकर्षक ढंग से कई दुकानों में उपलब्ध है, जो खिलौना और फेमस कार्टून कैरेक्टर की आकृति में है।
रंगीन दीयों और मोमबत्ती से पट चुका बाजार:
दीवाली को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। गांव शहर सभी को जमीन से आसमान तक जगमगाने की तैयारी है। लखनऊ के अमीनाबाद, भूतनाथ, हजरतगंज, गोमतीनगर आलमबाग जैसी प्रमुख जगहों और बाजारों में रौनक है। महिलाएं गणेश-लक्ष्मी की पूजा करने के लिए दीये, मूर्तियां सहित अन्य सामग्री देर रात तक खरीद रही हैं।
इस बार लोग दीपावली को पारंपरिक अंदाज में मनाने के मूड में हैं। रोशनी के त्योहार में मोमबत्ती का अहम रोल है। दीये की डिमांड ज्यादा होने के इस बार कारोबारियों ने मोमबत्ती को दी, के स्टाइल में पिरो दिया है। बाजार डिजाइनर व रंगीन दीयों और मोमबत्ती से पट चुका है। बाजार में खुशबूदार मोम वाले दीये भी उपलब्ध हैं। चाइनीज सामानों से उपभोक्ताओं के परहेज के कारण दीयों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। पैकिंग और साज-सजावट बेहद आकर्षक है। इस वजह से लोग इनको उपहार में भी देने के लिए खरीद रहे हैं। बाजार में रंग-बिरंगे दीयों के कई सेट्स गिफ्ट पैक में आपको आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा मोम के सुंदर दीये, इलेक्ट्रानिक दीये बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं।