राहुल और दिशा की शादी वैदिक रीति रिवाजों के मुताबिक होगी. इसके अलावा गुरबानी सेरेमनी शब्द भी की जाएगी
करीबी दोस्त और रिश्तेदार होंगे शामिल
राहुल और दिशा की शादी वैदिक रीति रिवाजों के मुताबिक होगी. इसके अलावा गुरबानी सेरेमनी शब्द भी की जाएगी. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. राहुल वैद्य कहा कि मैं और दिशा दोनों चाहते हैं कि शादी में कुछ ही करीबी मेहमानों को ही बुलाया जाए.
दिशा ने कहा छोटा होगा फंक्शन
‘बिग बॉस’ में राहुल ने किया था प्रपोज
राहुल वैद्य ने दिशा परमार के बर्थडे पर ‘बिग बॉस 14’ के शो में प्रपोज किया था. इसी शो के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वो दिशा को प्यार करते हैं. क्योंकि उन्होंने दिशा को ‘बिग बॉस’ के घर में काफी मिस किया. राहुल और दिशा ने इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान बताया था कि उनकी मुलाकात साल 2018 में हुई थी, जिसके बाद दोनों दोस्त बने. बिग बॉस के बाद दोनों को अक्सर एकसाथ स्पॉट किया गया.
खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगे राहुल
बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य को काफी पसंद किया गया था. वो फर्स्ट रनर अप रहे थे. राहुल जल्द ही कलर्स के रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे. वहीं दिशा परमार ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ में दिख चुकीं हैं.