ग्लैमर से दूर खेती में मन लगा रहीं डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा

नई दिल्‍ली। डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इनदिनों ग्लैमर से दूर खेती में मन लगा रही हैं। उन्होंने शिमला स्थित अपने फार्म हाउस से एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो खुश होते हुए सेब से लदे हुए पेड़ों को दिखा रही हैं और सेबों के साख अपनी यादों के बारे में बता रही हैं। प्रीति वीडियो में काफी खुश नजर आ रही हैं।

 

 

सेब से लदे पेड़ देखकर वह खुशी से उछल पड़ती हैं। प्रीति वीडियो में बताती हैं कि उन्होंने यहां नाना-नानी और मामा-मामी के साथ बचपन के खूबसूरत दिन बिताए हैं। उन्होंने बताया कि जब मजदूर सेब से पेड़ तोड़ते का काम कर रहे हों, तो उनको डिस्टर्ब नहीं करना होना था और सेबों के साथ खेलना और उन्हें इधर-उधर फेंकने की भी मनाही थी।

 

उन्होंने कहा, मेरा पसंदीदा काम सेब तोड़ना और बड़े एवं  छोटे सेबों को इकट्ठा करना था। उन्होंने बताया कि उन्हें सेब का जूस बनाना भी पसंद था। उन्होंने कहा कि दो साल पहले वो आधिकारिक किसान बच चुकी हैं। मुझे हिमाचल बेल्ट के ऐपल फार्मिंग कम्यूनिटी का हिस्सा बनकर खुशी है। प्रीति अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर किसानी से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनका कहना है कि सेब का मौसम हमेशा खास होता है। बहुत से नियम होते हैं।

RELATED ARTICLES

हेरा फेरी 3 को लेकर तब्बू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट, कहा- मेरे बिना अधूरी रहेगी यह फिल्म

नयी दिल्ली। प्रियदर्शन की सुपरहिट हास्य फिल्म हेरा फेरी के मूल सितारों में से एक रही अभिनेत्री तब्बू ने फिल्म के तीसरे संस्करण को...

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम त्रिवेणी के लिए जीता ग्रैमी पुरस्कार

नयी दिल्ली। भारतीय-अमेरिकी गायिका एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार...

नादानियां से फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे इब्राहिम अली खान, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान रोमांटिक फिल्म नादानियां से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे...

Latest Articles