आयोजित गोष्ठी में रचनाकारों ने काव्य पाठ किए
लखनऊ। त्रिवेणी नगर तृतीय में अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान की ओर से रविवार को आयोजित गोष्ठी में रचनाकारों ने काव्य पाठ किए। यहां संगठन के अध्यक्ष डॉ. अजय प्रसून ने धुरेंद्र स्वरूप विसरिया प्रभंजन को अनागत मार्तण्ड व रचना मिश्रा को कविता चंद्रिका सम्मान से नवाजा। संस्था उपाध्यक्ष व गोष्ठी संचालक राम राज भारती ने परमार्थ का संकल्प हो तो, अनमोल जिंदगी दो सुनाते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। अखिलेश द्विवेदी अलख ने देख सुंदरता प्रकृति भी कहते सब नव बसंत आता है, रमाशंकर सिंह ने ऐसा गीत सुनाओ साथी, तन मन तनिक तरंज हो जाए सुनाया। डॉ. अजय की गम नहीं बोलेंगी गजलें, कम नहीं बोलेंगी गजलें पढ़ी। इस दौरान रामलखन, सुनील अवस्थी समेत कई अन्य रहे।