श्रद्धालु साई कीर्तन पर झूमते नाचते हुए निकले
लखनऊ। तेलीबाग के नेपालगंज स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर में 17वें साई स्थापना दिवस के पावन अवसर पर साई भक्तों ने पालकी यात्रा निकाली। शिव साई समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय साई उत्सव के पहले दिन बुधवार को बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने साई पालकी निकाली। गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु साई कीर्तन पर झूमते नाचते हुए निकले। साई पालकी यात्रा नेपालगंज से तेलीबाग बाजार, गांधीनगर से शनि मंदिर चौराहा होते हुए नागेश्वर मंदिर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान रास्ते में जगह- जगह पालकी यात्रा का व्यापारियों ने स्वागत किया और फूलों की वर्षा की। शाम को मंदिर परिसर में साई संध्या का आयोजन किया गया। कलाकारों ने बाबा के सुंदर भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। आयोजक नीतू सिंह ने बताया कि साई उत्सव के दूसरे दिन गुरुवार दोपहर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।