back to top

श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, सूर्य उपासना के साथ किया दान

लखनऊ। मकर संक्रांति पर गुरुवार को गोमती के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की पूजा कर दान पुण्य किया। सूर्योदय के बाद से संक्रांति के मान के चलते कुड़ियाघाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया थ। लोगों ने स्नान कर काले तिल व खिचड़ी का दान किया। अग्रसेन घाट के अलावा लक्ष्मण मेला स्थल व शिव मंदिर घाट पर भी लोगों ने स्नान दान किया। पं. बिन्द्रेस दुबे ने बताया कि सूर्य के मकर राशि के प्रवेश को मकर संक्रांति कहते हैं। मकर संक्रांति सूर्योदय के बाद पुण्यकाल में पवित्र स्थानों पर स्नान दान का महत्व होता है। इस पुण्यकाल में स्नान, सूर्य उपासना, जप, अनुष्ठान, दान-दक्षिणा देते हैं। काले तिल, गुड़, खिचड़ी, कंबल व लकड़ी के दान का विशेष महत्व है। बिन्द्रेस दुबे ने बताया कि सूर्योदय से लेकर दोपहर तक संक्रांति का मान रहा।

जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन:
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाना और खाना शुभ माना जाता है। ऐसे में सभी घरों में इस दिन भोजन में खिचड़ी जरूर बनाई जाती है। वहीं, कई अन्य सामाजिक संस्थाओं व राजनीतिक पार्टियों की ओर से भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

पार्कों में दिन भर रही चहल-पहल:
दिन में चटक धूप और कड़ाके की ठंड के बीच लोगों ने मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। शहर के पार्कों में त्योहार को लेकर दिन भर चहल पहल रही। मकर संक्रांति पर बच्चों ने पतंग उड़ाकर लुत्फ उठाया। वहीं, पार्कों में भी परिवार समेत लोग पहुंचे और त्योहार का मजा लिया।

इस्कॉन ने 1.25 लाख से अधिक भक्तों को वितरित किया खिचड़ी प्रसाद

लखनऊ। अपरिमेय श्याम प्रभुजी जी मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ के दिशा निर्देशन मे इस्कॉन भक्त वृंद द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लखनऊ के निम्न स्थानों पर लगभग 1.25 लाख से अधिक भक्तों को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया जिसमें इस्कॉन मन्दिर, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ, चारबाग, लखनऊ, ऐशबाग, लखनऊ, गोल मार्केट , लखनऊ, एसजीपीजीआई, लखनऊ, अर्जुनगंज, सिंगार नगर, पत्रकारपुरम लखनऊ, सीतापुर रोड, मंडी लखनऊ, कृष्णा नगर, लखनऊ, साउथ सिटी, रायबरेली रोड, लखनऊ जैसे उक्त स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया। खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम मे इस्कॉन भक्त वृंद के साथ-2 लखनऊ वासियों ने स्वादिष्ट खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया तथा हरिनाम संकीर्तन एवं नृत्य करते हुए आनंद उठाया।

आशियाना में एकता की मिसाल बना समरसता खिचड़ी भोज

लखनऊ। आशियाना रेजीडेंट्स एसोसिएशन के सेक्टर के स्थित अटल सेवा केंद्र में गुरुवार को समरसता खिचड़ी भोज बड़े धूमधाम से मनाया गया। एशियेशन के अध्यक्ष आरके पांडे ने बताया कि जैसे खिचड़ी में सभी अन्न मिलकर एक हो जाते हैं, उनको अलग पहचान करना मुश्किल है। उसी तरह समरसता खिचड़ी भोज में व्यक्ति खास न होकर आम व्यक्ति बन जाता है। इस प्रेम उल्लास के पर्व पर सभी एक रिश्ते से बंध जाते हैं जिसे मानवता कहते हैं। महामंत्री एसी अग्निहोत्री ने बताया कि भोज में खिचड़ी, दही, पापड़, घी, अचार व गजक की व्यवस्था की है। यह भोज दोपहर एक बजे शुरू हो कर पांच बजे तक चलता रहा ।सैकड़ों लोगों ने स्वादिष्ट खिचड़ी का आनंद लिया। समरसता भोज में एसोसिएशन के संरक्षक एके बाजपेई, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, कमलेश सिंह, विधायक, जनार्दन सिंह, जे पी पांडेय, मनोज गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव, पी के द्विवेदी, ए के श्रीवास्तव, ओपी अग्निहोत्री, शशि अग्निहोत्री, मधु गुप्ता, बिमला पांडे, डिम्पल श्रीवास्तव, शोम,अलका, पुष्पा, साधना, अंजू,निधि, लक्ष्मी,राखी, गीता, अनामिका, अर्चना, सोनू, नीरु, मनीषा, राखी सहित सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी का रसपान किया।

खाटू श्याम भजन संध्या में भक्ति, सुगंध और सेवा का संगम

बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्रीश्याम मंदिर में अर्जी सावरे से भजन संध्या का आयोजन किया । शुभारंभ रानू अस्थाना, गरिमा अस्थाना ने विधि विधान ने पूजन कर अर्चना की। भजन संध्या का शुरूआत पवन मिश्र, अनुष्का मिश्रा ने की। रेणुकूट से भजन गायक कृष्ण शर्मा ने बैजू सनम ने भुला नहीं हूं बाबा तेरी कृपा.., जिसकी नैया श्याम भरोसे.., श्याम हारे के सहारे, तेरे बिन किसे पुकारें.. जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को संकीर्तन में बांधे रखा। वृंदावन के कलाकारों ने ब्रज के फूलों की होली और मयूर नृत्य की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार के कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, अनुराग साहू सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहें।

मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, विधि-विधान से की पूजा-अर्चना
लखनऊ। मकर संक्रांति पर राजधानी लखनऊ के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु तिल-गुड़ के साथ भगवान का दर्शन करने पहुंचे थे। ब्रम्ह मुहूर्त में ही मंदिरों के पट खोले गए। पूजारी ने बताया कि हिन्दू धर्म के शास्त्र के मुताबिक मकर संक्रांति पर्व पर मंदिरों में पूजा अर्चना कर गरीबों को दान किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मकर संक्रांति मनाया गया।
श्रद्धालुओं ने मंदिर में मत्था टेकने के बाद अन्न और वस्त्र आदि दान किए। घरों में लोगों ने खिचड़ी खाकर पर्व मनाया। बहुत से लोगों ने गरीबों को कंबल वितरित किए तो कुछ लोगों ने मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर खिचड़ी भोज और भंडारे का आयोजन किया। देर शाम तक बाजार में भी भंडारों का सिलसिला चलता रहा। शहर में मकर संक्रांति पर ब्रह्म मुहूर्त से ही मनकामेश्वर, हनुमान सेतु मंदिर समेत जिले भर के मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचे। जहां शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। जिस वजह से दोपहर बाद तक मंदिरों में भीड़ बनी रही।

हनुमान चालीसा का पाठ कर किया खिचड़ी भोज:

अखिल भारत हिंदू महासभा त्रिदंडी द्वारा देवपुर पारा स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम की आयोजक अखंड आर्यावर्त आर्य महासभा की मंडल अध्यक्ष अनिता तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के कई मंदिरों पर हमारे द्वारा सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जा रहा है जिसको लेकर हम अपने क्षेत्रवासियों को एकजुट और जागरूक कर रहे है महाकुंभ को और भव्य और दिव्य बनाने हेतु हम अपने क्षेत्र से जा रहे भक्तों की हर संभव मदद करने का प्रयास भी कर रहे है हमारे संगठन के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी द्वारा प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी भंडारे, रहने खाने की हर व्यवस्था की गई है

रंग-बिरंगी पतंगों से लोगों ने खूब लड़ाये पेच
लखनऊ। मकर सक्रांति के दिन जयपुर, गुजरात की तरह लखनऊ में भी आसमान पतंगों से सतरंगी रहा। सुबह से ही लोग डोर और पतंगें खरीदते हुए नजर आए। बच्चों को कार्टून बनी पतंगे आकर्षित कर रही थीं तो बड़े सवा के तीन और पौनताई खरीदने में लगे हुए थे। ज्यादातर लोग छतों से ही पतंगबाजी करते नजर आए।
मंगलवार को भी शहर भर में जमकर पतंगबाजी हुई। खासकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। गली-मुहल्लों में अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़कर लोगों ने पतंगबाजी की। इस बार पौना मझोली पतंगे ज्यादा दिखाई दिखीं। पतंगबाजों ने एक दूसरे के पेंच काटने के लिए दांव भी लगाए। गुजरते पलों के साथ आसमान में पतंगबाजी का खुमार छाने लगा है। पुराना शहर हो या फिर नई कालोनी, हर जगह आसमान में पतंगों की सतरंगी छटा बिखर गई। नीबू पार्क के सामने, बुद्धा पार्क के पास सुबह से ही आसमान में पतंगों का मेला लग गया। कुछ यही नजारा सआदतगंज, हैदरगंज, चारबाग व आलमबाग सहित अन्य जगह भी देखने को मिला।
दुकानदारों के पास इस बार महाकुंभ को लेकर महादेव, प्रभु श्रीराम, बजरंगबली के चित्र वाली पतंगें भी हैं। इनकी भी मांग काफी है। साथ ही योगी, मोदी फोटो वाली पतंगों का क्रेज कम नहीं हुआ है। हुसैनगंज डीके काइट के दुकानदार अब्दुल कादिर बताते हैं कि रंगीन पतंगों की मांग काफी है। चौधरी गढैया दूरवाला दुकानदार बताते हैं कि प्रभु जयश्रीराम, हनुमान जी, महादेव समेत कई भगवान वाली फोटो भी हैं। पतंगबाज इनकी भी मांग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

सुख-समृद्धि का प्रतीक माघ मास का पहला प्रदोष व्रत आज

जीवन में आने वाले रोग, दोष और कष्टों से मुक्ति मिलती हैलखनऊ। माघ मास का प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और...

लखनऊ ने तो मेरा दिल जीत लिया : श्रुहद गोस्वामी

‘लालो-कृष्ण सदा सहायते’ के कलाकार बने लखनऊ के मेहमान अभिनेता श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और निर्देशक अंकित सखिया ने नवाबों के शहर में बिताए यादगार...

पं. राघवाचार्य ने भावपूर्ण एवं सरल भाषा में कथा का रसपान कराया

धर्ममय जीवन के मूल तत्वों को उजागर करती हैलखनऊ। मां श्री बड़ी काली जी की असीम कृपा से मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर...

सुख-समृद्धि का प्रतीक माघ मास का पहला प्रदोष व्रत आज

जीवन में आने वाले रोग, दोष और कष्टों से मुक्ति मिलती हैलखनऊ। माघ मास का प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और...

लखनऊ ने तो मेरा दिल जीत लिया : श्रुहद गोस्वामी

‘लालो-कृष्ण सदा सहायते’ के कलाकार बने लखनऊ के मेहमान अभिनेता श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और निर्देशक अंकित सखिया ने नवाबों के शहर में बिताए यादगार...

पं. राघवाचार्य ने भावपूर्ण एवं सरल भाषा में कथा का रसपान कराया

धर्ममय जीवन के मूल तत्वों को उजागर करती हैलखनऊ। मां श्री बड़ी काली जी की असीम कृपा से मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर...

पहाड़ी लोक नृत्य व कवि सम्मेलन की प्रस्तुति ने समां बांधा

सैनिक दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद के रजत जयंती के शुभअवसर पर 15 दिवसीय उत्तरायणी कौथिग का...

यूपी महोत्सव में दिखा सक्रांति पर्व का जलवा

कलाकारों ने अपनी शानदार सबका मन मोह लियालखनऊ। 18वाँ यूपी महोत्सव अब अपने पूरे रंग में दिखाई दे रहा है। आज यूपी महोत्सव के...

ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एअर इंडिया ने अमेरिका की कुछ उड़ानें रद्द कीं

नयी दिल्ली। विमानन कंपनी एअर इंडिया ने ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण बृहस्पतिवार को अमेरिका के लिए कम से कम तीन उड़ानें...