लखनऊ। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती बुधवार को शहर में धूमधाम से मनाई गई। कारखानों में जहां सुबह से ही विश्वकर्मा समाज के लोगों और कारीगरों ने हवन पूजन कर भगवान से आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर वॉयस आॅफ लखनऊ में भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। वहीं, कटरा मकबूलगंज स्थित सवा सौ वर्ष पुराने भगवान विश्वकर्मा मंदिर में दिनभर लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। यहां ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा की ओर से विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम हुआ। जिसमें सभा के सदस्य व पदाधिकारियों ने सपरिवार भगवान विश्वकर्मा की पूजा.अर्चना की और आशीर्वाद मांगा। मकबूलगंज सरोजनी देवी लेन स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा की ओर से सुबह भव्य शृंगार करने के बाद पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भजन गायक ने साथियों के साथ देवशिल्पी का गुणगान किया।
भंडारे का आयोजन:
पराग की आधुनिक डेयरी के चक गजरिया स्थित नए कैंपस में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आज दुग्ध संघ लखनऊ के मंडल अध्यक्ष ने कर्मचारियों अधिकारियों संचालक मंडल के सदस्यों के साथ पूजा अर्चना व हवन करते हुए आधुनिक मशीनों की पूजा की। हवन व पूजा के बाद संचालक मंडल व कर्मचारियों अधिकारियों के सहयोग से भंडारे का भी आयोजन किया गया था भंडारे में पूड़ी, सब्जी, हलवा के साथ साथ लोगों ने लस्सी का भी खूब आनंद लिया।
आरती व सामूहिक हवन:
सरोजनी देवी लेन मकबूल गंज में स्थित विराट विश्वकर्मा मंदिर में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना विधि विधान से संपन्न हुआ। मंदिर के व्यवस्थापक वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रात भगवान विश्यकर्मा की पूजा अर्चना आरती व सामूहिक हवन का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि आरती के समय बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया बाद में प्रसाद वितरण किया गया।
कल-कारखानों में हुई पूजा:
बुधवार के दिन महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इलाके में स्थित कल कारखानों एजेंसियों व अन्य प्रतिष्ठानों में विधि विधान से पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया। नगराम के बहरौली स्थित टाइटेनियम ग्लास फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंदन जायसवाल व विद्युत उपकेंद्र समेसी पर अवर अभियंता व अन्य बिजली कर्मियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर हवन पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन ने मनायी विश्वकर्मा जयंती
जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आज विश्वकर्मा जयंती एवं पूजा पर्व सी-57 विभूतिखण्ड गोमती नगर लखनऊ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने वाराणसी के प्रकांड विद्वान पंडित सच्चिदानंद द्विवेदी के मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पूरे विधि-विधान से पूजन अर्चन किया। इस दौरान देवेश राय, मनीष यादव, सुजीत सिंह, धीरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित थे। पूजन उपरांत प्रसाद वितरण हुआ।