दिल्ली में बजा चुनावी बिगुल, 5 फरवरी को पड़ेगा और 8 को आएँगे नतीजे

नयी दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा की हम बहुत जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बनने जा रहे हैं, मतदाताओं की कुल संख्या 99 करोड़ को पार कर चुकी है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं वाला देश होने का नया रिकॉर्ड बनाएगा। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तिथि की घोषणा करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह भी बताया कि वर्ष 2024 विश्व स्तर पर चुनावों का वर्ष था जब लोकतंत्र में दुनिया की दो-तिहाई आबादी ने विभिन्न चुनावों में मतदान किया।

सीईसी ने कहा, हमारे यहां आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी चुनाव थे। अच्छा माहौल था, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत, लोगों की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए गए। कुमार ने कहा, मतदाता सूची कल जारी की गई। हम 99 करोड़ मतदाताओं को पार कर रहे हैं… हम बहुत जल्द एक अरब मतदाताओं का देश बनने जा रहे हैं, जो मतदान में एक और रिकॉर्ड होगा। उन्होंने यह भी बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या भी लगभग 48 करोड़ होने वाली है।

RELATED ARTICLES

संभल की अदालत में शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले में अगली सुनवाई पांच मार्च को

संभल। यूपी के संभल जिले की एक अदालत ने शाही जामा मस्जिद मामले में अगली सुनवाई की तारीख पांच मार्च तय की है। मुस्लिम...

OYO Hotel : गाजियाबाद में 50 से अधिक होटलों पर पुलिस ने इस वजह से की कार्रवाई

नयी दिल्ली। होटल बुकिंग मंच ओयो ने बुधवार को कहा कि गाजियाबाद पुलिस ने 50 से अधिक ऐसे होटलों को सील कर दिया है...

भारत में तीन अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

बेंगलुरु। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में क्लाउड तथा कृत्रिम मेधा (एआई) बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए तीन अरब...

Latest Articles