नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में एक आलीशान घर खरीदा है. मुंबई के अलीबाग में स्थित इस बंगले की कीमत तकरीबन 22 करोड़ रुपये है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) तथा राहुल खन्ना (Rahul Khanna) भी इसी इलाके में घर और फार्महाउस खरीद चुके हैं।
दीपिका-रणवीर के घर में क्या है खास?
9000 स्क्वॉयर मीटर जमीन पर बने इस बंगले में 5 बेडरूम हैं. अलीबाग मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक है और इस 5 BHK फ्लैट में कई पार्किंग हैं. खबरों की मानें तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस घर को हॉलिडे होम की तरह इस्तेमाल करेंगे।