-
सरकार ने पूरी ताकत लगा कर कोरोना संक्रमण को रोका
लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की दर राष्ट्रीय औसत और कई अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने काफी हद तक संक्रमण के फैलने की रफ्तार को बहुत कम किया है।
पत्रकारों से बात करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार में संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा कर उसको रोका भी है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुकाबले कई छोटे राज्यों में संक्रमण के मामले और उनसे हो रही मौतों की संख्या ज़्यादा है। हमारे प्रदेश में मृत्यु दर 1.75 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय दर 2.04 फीसदी की तुलना में भी बहुत कम है।’
खन्ना ने कहा कि जब हम टेस्टिंग की बात करते हैं तो जिस समय संक्रमण शुरू हुआ था प्रदेश में 100 टेस्ट की भी व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग 1 लाख प्रतिदिन के ऊपर की जा रही है।
उन्होंने बताया कि टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए अगस्त के अंत तक 10 बीएसएल लैब और तैयार हो जायेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समय समय पर निर्देश दिये हैं की बचाव और इलाज पक्ष को मजबूत किया जाए, किसी भी मरीज को ज्यादा देर एम्बुलेंस और इलाज का इंतजार ना करना पड़े।
खन्ना ने बताया कि प्रदेश में एल-2 और एल-3 बेडों की संख्या में इज़ाफ़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने होम आइसोलेशन पर फोकस किया और उसके अच्छे नतीजे भी मिले हैं।
उन्होंने कहा कि लगातार कोशिश की जा रही है कि जो कमांड सेंटर बने हैं वहां सीएमओ, पोर्टल, किसी व्यक्ति या जहां से भी जो भी सूचना आ रही है, उसको कम से कम समय में इकठ्ठा करके आगे बढ़ा दिया जाये।
यह इसलिए की मरीज़ को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचा दिया जाये। हमारी कोशिश है कि इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम किया जाये ताकि मरीज़ का जितनी जल्दी हो सके इलाज शुरू हो जाये। हमारा पूरा प्रयास है कि इसी तरह की व्यवस्था लागू की जाये।
खन्ना ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए मेरी सभी लोगों से अपील है कि वे जब भी घर से निकले तो मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें। अगर मास्क नहीं हैं तो घर से ही न निकले। लोग सरकार ने जो भी व्यवस्था बनायीं है और जो नियम बनाये हैं उनका पालन करें। यह संक्रमण से उनके बचाव के लिए बहुत ज़रूरी है।