जैन समाज का दसलक्षण पर्व 8 से, तैयारियां तेज

ये 10 दिन व्यक्ति के जीवन मे अत्यंत लाभकारी होते हैं
लखनऊ। राजधानी में दिगम्बर जैन समाज के दस दिवसीय दसलक्षण पर्व 8 सितंबर से प्रारंभ हो रहे हैं। जैन मंदिरों मे पर्वाधिराज के स्वागत की तैयारी बहुत जोर शोर से चल रहीं हैं । आज प्रात: इंदिरा नगर स्थित 1008 भगवान महावीर जैन मंदिर मे विराजमान सभी मूर्तियों का मंजन (साफ सफाई का कार्य) बड़े ही जोश के साथ किया गया । सभी भक्तों ने भजनों को गाते हुए मूर्तियों की साफ सफाई मे लगे हुए थे । छोटे छोटे बच्चों के द्वारा भी इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया । जैन मंदिर मे विराजमान मूल नायक महावीर स्वामी की मूर्ति की सफाई के उपरांत ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो भगवान स्वयं धरती पर उतर का विराजमान है और समोशरण मे सभी भक्त बैठ कर देशना सुन रहे हैं ।
जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया कि दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व मे जैन समाज के सभी लोग कुछ न कुछ त्याग अवश्य करते हैं । जीवन को संस्कारवान बनाने के लिए ये 10 दिन व्यक्ति के जीवन मे अत्यंत लाभकारी होते हैं । सभी जैन इन दिनों मे नियम संयम का पालन करते हैं । श्री जैन ने यह भी बताया की जहां एक ओर व्यक्ति अपने शरीर को डीटआॅक्स कराने के लिए हजारों लाखों खर्च करते हैं वहीं जैन धर्म के पालन करने से व्रत उपवास करने से बिना किसी खर्च के आप अपने शरीर को डीटआॅक्स कर सकते हैं ।
क्षमा से प्रारभ को कर क्षमा पर ही समाप्त होने वाले इस पर्व को जैन समाज बहुत उत्साहित है एवं आपने आराध्य देव शास्त्र एवं गुरु के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा समर्पित करने को तत्पर है ।

RELATED ARTICLES

शतभिषा नक्षत्र और ब्रह्म योग में वरुथिनी एकादशी 24 को

लखनऊ। वैशाख माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरूथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह तिथि मुख्य रुप से भगवान विष्णु...

युवाओं की सोच को दर्शाता है नाटक करवट बदलती जिंदगी

एसएनए में 17 दिवसीय नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन तीन नाटकों का मंचनलखनऊ। मंचकृति समिति संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित 17...

पृथ्वी दिवस पर शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

50-50 पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को रोज भेजेंगेलखनऊ। गोमती को निर्मल बनाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट को सुरक्षित करने के लिए आज से...

Latest Articles