एसएनए में शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता
लखनऊ। 51वीं संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) के संत गाडगे जी महाराज सभागार में लखनऊ संभाग की प्रतियोगिताये आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत अकादमी के अध्यक्ष प्रो0 जयंत खोत द्वारा किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुगम संगीत के अंतर्गत भजन एवं गजल की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। निर्णायक मंडल में प्रयागराज से डॉ आकांक्षा पाल एवं लखनऊ से श्री देवेश चतुवेर्दी उपस्थित रहे और प्रतियोगियों की प्रस्तुति में निखार हेतु आवश्यक टिप्स प्रदान किए। बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं युवा वर्ग के प्रतिभागियों ने भजन एवं गजल की मौलिक प्रस्तुतियां दी । भजन बाल वर्ग में दृष्टि पाण्डेय प्रथम, दक्षा गुप्ता द्वितीय एवं समृद्धि चंद्रा व दर्श दीक्षित तृतीय, किशोर वर्ग में आकर्ष सिंह सोमवंशी ने प्रथम आरना देवासकर व एमन जावेद फारूखी ने द्वितीय एवं सहज प्रीत कौर तृतीय स्थान युवा वर्ग में प्रियंका श्रीवास्तव ने प्रथम रोहित शर्मा ने द्वितीय एवं रत्ना चतुवेर्दी एवं सारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गजल में बाल वर्ग में दृष्टि पाण्डेय ने प्रथम, किशोर वर्ग में अमन जावेद फारूखी ने प्रथम, युवा वर्ग में अंकुश निर्मल ने प्रथम एवं रोहित शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संयोजन रेनू श्रीवास्तव एवं सहयोग डॉ पवन कुमार, सुनील यादव इत्यादि द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ सुनील ने किया।