जावेद सिद्दीकी की मशहूर रचना ‘श्याम रंग’ का आज मंचन
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे महाराज प्रेक्षागृह में रंगलोक कथक केंद्र की ओर से दो दिवसीय रंग लोकनाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन नृत्य नाटिका ‘मीरा’ का मंचन हुआ। इस प्रस्तुति का निर्देशन डिंपी मिश्रा ने किया। नाटक में मीरा बाई की भक्ति और प्रेम भावना को कथक नृत्य के माध्यम से जीवंत किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में मंगलवार को जावेद सिद्दीकी की मशहूर रचना ‘श्याम रंग’ का मंचन किया जाएगा।





