नृत्य एवं गायन की कार्यशाला संपन्न

प्रतिभागियों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमाण पत्र प्रदान किये
लखनऊ। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ एवं लैंड पोर्ट अथॉरिटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गायन, नृत्य की प्रस्तुतीकरण कार्यशाला का आयोजन 1 जून से सरस्वती विद्या मंदिर में किया जा रहा था उसका आज समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर उमाशंकर वैश्य, चेयरमैन आदर्श नगर पालिका रुपईडीहा ने कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमाण पत्र प्रदान किये ।
कार्यक्रम के संयोजक लैंड पोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के मैनेजर सुधीर शर्मा ने संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की विशेष सचिव एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर सृष्टि धवन के विशेष सहयोग की सराहना की एवं आशा व्यक्त की की भविष्य में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश इस तरह की कार्यशाला का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु करता रहेगा ।
इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा कथक नृत्य की विभिन्न मुद्राओं का सजीव प्रदर्शन किया गया जिसकी करतल ध्वनि से सभी ने प्रशंसा की। कथक की भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की मिल्की गुप्ता ने कथक का प्रशिक्षण प्रदान किया । गायन के प्रतिभागियों द्वारा शास्त्रीय संगीत के अलाप की प्रस्तुति की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की े गायन का प्रशिक्षण में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय इति तिवारी द्वारा प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका रुपईडीहा के अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देखकर कार्यक्रम के संयोजक सुधीर शर्मा, कथक व गायन की इति तिवारी व मिल्की गुप्ता, प्रधानाचार्य अनुज कुमार सिंह व सुश्री सोनाली को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी, प्रचारक अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

रथ पर विराजमान होकर आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ

लखनऊ। भगवान जगन्नाथ शुक्रवार 27 जून को बलभद्र और माता सुभद्रा के साथ शहर भ्रमण के लिए निकलेंगे। वैसे तो भक्त अमूमन दर्शन के...

शास्त्रीय गायन, वादन, कथक और भरतनाट्यम ने मंच पर समां बांधा

भातखंडे : प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रतिभागियों नें दी मनमोहक प्रस्तुति लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ मे चल रहे ग्रीष्मकालीन संगीत एवं कला अभिरुचि...

जगन्नाथ रथ यात्रा से पूर्व हुआ सामूहिक हवन यज्ञ

आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा, भाई बलदेव लखनऊ। डालीगंज श्री राधा माधव सेवा संस्थान के बैनर तले स्थित 64वा श्री माधव...

Latest Articles