गीत-संगीत संग नृत्य ने समां बांधा

बुंदेलखंड का होली मिलन समारोह सम्पन्न

लखनऊ। बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद द्वारा एफिल क्लब में रविवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व डीजी पुलिस विजय कुमार, विशेष अतिथि शिव शंकर अवस्थी, रविंद्र कुमार द्विवेदी निदेशक पेंशन,अरविंद कुमार जैन, हेमंत कुमार गुप्ता, शिव गोपाल सिंह संयुक्त सचिव कारागार, बद्री विशाल तिवारी, बनारसी प्रसाद, देवेंद्र प्रताप सिंह एसडीएम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष सहयोग परिषद ने की। अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, सरस्वती वंदना, अर्चना गुप्ता, सुधा गुप्ता, प्रीति सिंह, अनीता जैन, श्रद्धा लिटोरिया द्वारा प्रस्तुत की गई। स्वागत भाषण परिषद के महासचिव कैलाश जैन द्वारा दिया गया। बुंदेलखंड सहयोग परिषद के कलाकारों रेणु शर्मा, श्रद्धा लिटोरिया, अंजू अग्निहोत्री, आशा तिवारी, कीर्ति जैन, प्रीति सिंह, अर्चना गुप्ता, स्वरा त्रिपाठी एवं अन्य बुंदेली कलाकारों द्वारा होली गीत, नृत्य प्रस्तुत किये गये और सभी ने फूलों की होली खेली। अतिथियों द्वारा बुंदेलखंड के संबंध में उद्बोधन दिया और शीघ्र लखनऊ में बुंदेलखंड भवन बनाने का संकल्प सभी ने लिया, अध्यक्ष भाषण महेंद्र कुमार तिवारी द्वारा दिया गया और बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई एवं धन्यवाद डॉ जितेंद्र तिवारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बुंदेलखंड के महेंद्र भीष्म, सुरेंद्र अग्निहोत्री, केपी प्रजापति, आलोक जैन, बी के लिटोरिया, बी एस बुंदेला, सदानंद,सुधीर गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

मिट्टी की बनी बोतलें और घड़े कर रहे देशी फ्रिज का काम

बोतलों और घड़ों को नया लुक देकर डिजाइनिंग अंदाज में बाजार में उतारा लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मवैय्या क्षेत्र में इन दिनों...

मंच पर नयी रोशनी बिखेर गया ‘मेरी चिड़िया उसकी चिड़िया’

एसएनए में 17 दिवसीय नाट्य महोत्सव का आगाज, तीन नाटकों का मंचनलखनऊ। मंचकृति समिति संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित 17 दिवसीय...

पंजाबी लेखक डॉ. सतिंदर पाल सिंह को किया सम्मानित

चंदर नगर आलमबाग स्थित गुरु तेग बहादुर भवन के सभागार में आयोजनलखनऊ। लेखकों कवियों की अग्रणी संस्था आजाद लेखक कवि सभा उ.प्र. लखनऊ द्वारा...

Latest Articles