संगीत भवन अकादमी में दीपोत्सव व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ। नृत्य वो भाषा है जो शब्दों से परे है। यह केवल अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि अनुभूति का प्रवाह है। हर भाव, हर ताल, हर कदम में एक कहानी छिपी होती है। यह बातें कला समीक्षक डॉ. एस. के. गोपाल ने शनिवार को गोमतीनगर स्थित संगीत भवन अकादमी में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता एवं दो दिवसीय दीपोत्सव के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में फुलझड़ी समूह में वान्या और शान्वी, वहीं राकेट समूह में अथर्व, गुनाश्री, शुभी, अनार समूह में अमेया, अविका और अव्युक्ता को विजेता घोषित किया गया। विजेताओं को दीपावली उपहार प्रदान किए गए। संगीत भवन की संरक्षक गायत्री डेविड ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। निदेशक निवेदिता भट्टाचार्य ने बताया कि दीपोत्सव के अंतर्गत रविवार को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में के.के.सी. की अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रो. मीता साह, गायन संयोजक सौम्या गोयल, नृत्य संयोजक सुमन मिश्रा, नेहा प्रजापति, गीता आर, प्रवीन गौर, सोनिया धर्मपाल, शुभ्रा, दीपिका मारीसन, विनीता मिश्रा, मीहिका गांगुली सहित अन्य उपस्थित रहे।