लखनऊ। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन नौ अगस्त को है। पर्व के मद्देनजर बाजारों में दुकानें सज गई हैं। साथ ही बहनों के बीच भाई के लिए अच्छी राखी खरीदने के लिए होड़ मची है। एक तरफ जहां सामान्य राखियां 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के मूल्य पर बाजार में उपलब्ध हैं वहीं क्रिस्टल चंदन वाली भैया-भाभी की राखी 300 रुपये से लेकर 500 रुपये में उपलब्ध हैं। पांच से 200 रुपये तक की राखी उपलब्ध है। वहीं स्वर्ण व्यापारी के यहां चांदी की राखी उपलब्ध है।
बाजारों में क्रिस्टल चंदन की राखी में भैया-भाभी के सेट वाली राखियां उपलब्ध हैं। यह 300, 400, 500 रुपये सेट में मिल रही है। क्रिस्टल एलिगेंट राखी 100 से 150 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा आजकल राखी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। साथ ही स्टोन वर्क इस राखी में काफी सुंदर लगता है।
लाइट वेट से लेकर हैवी वर्क में नजर वाली कई राखी मिल जाएगी। यह करीब 100 से 150 रुपये में मिल रही है। बाइक वाली राखी भी बच्चों के लिए ट्रेंड में है। बच्चों के लिए इस तरह की सिंपल राखी भी बेस्ट रहेगी। मार्केट में ऐसे में कई अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। इसके अलावा बच्चों के पसंदीदा कार्टून की राखी भी मौजूद हैं। इसके अलावा लाइट वाली राखी भी मिल रही है।
महादेव, श्रीराम व श्री श्याम छाप की राखियों की धूम
रक्षाबंधन को लेकर खरीदारी तेज हो गई है। भाई की कलाई पर चांदी और रेशमी धागों से बनी राखी सजेगी तो भाभी के लिए भी बहनें लुंबा खरीद रही हैं। कंगन के रूप में लुंबा काफी पसंद किया जा रहा है। भाई और भाभी के लिए बहनें डिजायनर लुंबा व राखी पसंद कर रही हैं। महादेव, श्रीराम व श्री श्याम छाप की राखियों की भी खूब डिमांड है। कपड़ों व गिफ्ट आइटम के साथ ही सराफा बाजार में भी तेजी आ गई है।
रक्षाबंधन का उल्लास छाने लगा है। शहर में तरह-तरह की आकर्षक राखियों की बिक्री के लिए दुकानें सज गई हैं। रक्षाबंधन पर्व नौ अगस्त को है। इसको लेकर शहर के सभी बाजारों में लगाई गई दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। स्टोन जड़ित राखी, मोती वाली राखी, भाभी के लिए लुंबा, टेडीबियर राखी के साथ ही बच्चों के लिए लाइट वाली राखी बिक रही हैं। छोटे बच्चों के लिए कार्टून राखी की भी खूब मांग है। राखी विक्रेता नीलेश ने बताया कि इस बार राखियों में खास कलेक्शन मंगवाया है। बहनों की पसंद के अनुसार टेडीबियर, नाम छपी राखी और डिजाइनर सेट्स को प्रमुखता दी गई है। कपड़ा व्यवसायी सोनू का कहना है कि इस बार ट्रेडिशनल लुक पर लोग ज्यादा जोर दे रहे हैं। बहनें लहंगा तो भाई कुर्ता-पायजामा खरीद रहे हैं। साड़ियों की भी खूब डिमांड है। बच्चों के कपड़े भी लोग खरीद रहे हैं।
रुद्राक्ष मोरपंख और चांदी की राखियों से सजी दुकान
रक्षाबंधन पर नजदीक आते ही कस्बे के बाजारों की रौनक बढ़ गई है। दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियों की साज सज्जा शुरू हो गई है। बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदने में जुट गई हैं।
इस बार बाजार में रुद्राक्ष, मोर पंख, ओम, गणेश चांदी की आकर्षक राखियों की मांग सबसे अधिक हो रही है। रंगीन धागे से बनी पारंपरिक राखियां भी सभी को लुभा रही हैं। जिन बहनों का भाई विदेश या दूरदराज क्षेत्र में है, उनके लिए डाक व कूरियर के माध्यम से भेज रही हैं। इस बार भाभियों के लिए भी विशेष राखियों की खरीदारी हो रही है। कस्बा स्थित मुख्य बाजार, नया मार्केट, कैलाशपुरी की दुकान नई-नई राखियों से सज चुकी है। बड़ों के लिए धार्मिक प्रतीकों वाली व स्टोन की राखियां रेंज के हिसाब से उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए लाइट वाली कार्टून कैरेक्टर आधारित छोटा भीम, स्पाइडरमैन, बाल कृष्णा, बाल हनुमान जैसी थीम वाली विभिन्न राखियां बाजार में उपलब्ध हैं। इस बार लाल धागों वाली पारंपरिक राखियों की खरीदारी खूब हो रही है। राखी विक्रेता रवि शंकर कौशिक, टोनी व दिनेश सिंगल का कहना है कि हर साल की बार इस बार भी राखियों में विविधता देखने को मिल रही है।
रक्षाबंधन…राखी, मिठाई व गिफ्ट
पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। बाजार में राखी, मिठाई व गिफ्ट की दुकानें सजने लगी हैं। एक तरफ जहां बहनें भाइयों के लिए राखियां खरीदती हैं। वहीं दूसरी तरफ भाई भी बहनों को कुछ देने के लिए विशेष गिफ्ट की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार विजय कुमार व केशव अग्रवाल ने बताया कि बाजार में इस बार 10 से 150 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। वहीं बच्चों के लिए 20 से 50 रुपये तक की राखी बाजार में इस बार बिक रहीं है। बाजार में 150 से अधिक राखियों की अधिक वेराइटी आ रही है। बहनें मौली धागे से बनी राखियां व सतरंगी मौली धागे की राखियों की खरीदारी अधिक कर रही हैं। बाजार में इस बार काफी आकर्षक राखियां हैं, जो खूब पसंद की जा रही हैं। छोटे-छोटे बच्चों की छोटा भीम, रंग-बिरंगी लाइटों वाली राखी, मोटू-पतलू, डोरेमोन, मोरपंखी, मोती-रुद्राक्ष, म्यूजिक और टेडी वाली, ब्रैसलेट, लाइट वाली राखियां पहली पसंद बना हुआ है।
ग्राहकों को लुभा रही सोने-चांदी और डायमंड की राखियां
लखनऊ। अभी तक हम सब ने यही देखा था कि अक्सर रक्षाबंधन पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई शगुन के तौर पर बहनों को रुपए या गिफ्ट देते हैं, हालांकि, इस बार मामला थोड़ा उल्टा है। इस बार एक नया नजारा देखने के लिए मिल रहा है। इस बार सोने, चांदी और डायमंड की राखियां बहनें बनवा रही हैं यानी कहा जा सकता है कि इस पर बहने अपने भाइयों पर पैसा लुटाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
कुछ बहने ऐसी भी हैं जो राखियों को कस्टमाइज करवा रही हैं। कोई भाई लिखवा रहा है तो कोई मेरे प्यारे भैया लिखवा रहा है। इन दिनों सरार्फा बाजार सोना, चांदी और डायमंड की राखियां से गुलजार हो चुका है। एक से बढ़कर एक सोने, चांदी और डायमंड की खूबसूरत लेटेस्ट, डिजाइनिंग और ट्रेंडिंग राखियां इस बार मार्केट में धूम मचा रही है। ऐसा पहली बार हुआ है जब बहने 10 या 20 रुपए की राखी नहीं बल्कि हजारों और लाखों की राखियां खरीद रही है। सोना, चांदी और डायमंड की राखी खरीदने आई शीना ने बताया कि उनको सबसे ज्यादा पसंद चांदी की राखियां आई हैं, क्योंकि अभी तक उन्होंने किसी भी मार्केट में इतनी खूबसूरत डायमंड और चांदी के साथ ही सोने की राखियां नहीं देखी थी। उन्होंने भी अपने भाई के लिए चांदी की राखी खरीद ली है और उसे ही अपने भाई की कलाई पर बांधेगी।
डिमांड पर बना रहे सोने, चांदी और डायमंड की राखियां
यहां पर काम करने वाली काजल ने बताया कि सोना-चांदी और डायमंड की जो राखियां बनाई जा रही हैं, वो खास डिमांड पर बनाई जा रही हैं। इस बार सोना, चांदी और डायमंड की खास डिमांड आई है। सामान्य जनता जो अपने बजट में खरीदना चाहती है वो चांदी की राखियां को खरीद रही है। चांदी की राखियों की कीमत 400 रुपए से शुरू है. यह बेहद हल्की है वजन में, जबकि जो सोने की राखियां है वो लगभग सोने की कीमत के हिसाब से शुरू हो रही हैं. किसी की कीमत 6000 रुपए है, तो किसी की कीमत 10,000 रुपए तक है। इनका वजन बेहद कम है। बात करें डायमंड की राखियां की तो यह 50,000 रुपए या फिर उससे ऊपर की हैं। फिलहाल, आम जनता चांदी की राखियों को खूब खरीद रही है और जिन्होंने सोना और डायमंड की राखियां को खास स्पेशल आॅर्डर पर बनवाया है। वो इस बार डायमंड और सोने की राखी अपने भाई की कलाई पर बांधेगी।