दरिंदगी की हदें पार : माँ से गैंगरेप के बाद पड़ोसियों ने मासूम को बनाया हवश का शिकार, मौत

जींद। हरियाणा के जींद में कूड़ा बीनने वाली एक महिला को उसकी झुग्गी से घसीटकर कूड़े के ढेर में ले जाया गया और उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया तथा उसकी पांच साल की बेटी के साथ भी दुष्कर्म किया गया एवं उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पांच दिन बाद 26 अप्रैल को पुलिस ने एक किशोर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह वीभत्स घटना 21 अप्रैल की रात में हुई थी। तीन दिन बाद 35 वर्षीय इस महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। महिला सदमे में थी और दो-तीन दिन बाद वह हिम्मत जुटा सकी। एक अधिकारी के मुताबिक, इस महिला का एक पड़ोसी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे घसीटकर कूड़े के ढेर में ले जाया गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। जब महिला के साथ यह वारदात हुई तब उसका पति घर पर नहीं था।

अधिकारी के अनुसार, महिला की बेटी अपनी मां को ढ़ूंढ़ती रोती-चिल्लाती जब कूड़े के ढ़ेर पर पहुंची तब आरोपियों ने उसके साथ भी बलात्कार किया एवं गला घोंटकर उसे मार डाला। पुलिस ने बताया कि परिवार ने बच्ची के शव को दफना दिया था, लेकिन उसकी मां के होश में आने और 24 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान हामिद खान (46), शिवा और बीरू (दोनों 18 साल के हैं) और 13 वर्षीय एक लड़के के रूप में हुई है। उन्हें 26 अप्रैल को पकड़ा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें एक महिला से शिकायत मिली थी। उसने आरोप लगाया था कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी बेटी की हत्या कर दी गई। एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच में पता चला कि लड़की का भी यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक जांच के दौरान, यह सामने आया कि कहासुनी हुई थी जिसके कारण यह घटना हुई।

RELATED ARTICLES

एक्सप्रेस वे पर 60 किमी प्रति घंटा से ऊपर चली बस तो होगी कार्रवाई

लखनऊ(वरिष्ठ संवाददाता)। प्रदेश सरकार लम्बी रुट के बसो की रफ्तार तय कर दिया है। अब एक्सप्रेसवे पर 60 की स्पीट से ही बस चल...

राजनाथ, डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने दी खुली छूट

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित...

प्रेमिका से मिलने गये युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी हिरासत में

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में प्रेमिका से मिलने गये एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस...

Latest Articles