एमओबीसी-250 के सफल समापन पर कोर्स समापन परेड का हुआ आयोजन

लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-250 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ में सोमवार को एक कोर्स समापन परेड आयोजित की गई। नौ सप्ताह का कोर्स युवा सशस्त्र बलों को गहन युद्ध चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण प्रदान करता है। सशस्त्र बल चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों को प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन करने और सशक्त बनाने के लिए यह पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है।

इस पाठ्यक्रम में त्रिसेवा प्रतिनिधित्व वाली 22 महिला अधिकारियों सहित 118 अधिकारी शामिल थे। परेड को सैन्य परंपराओं के साथ आयोजित किया गया। कोर्स समापन परेड की समीक्षा लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह, एवीएसएम, कमांडेंट, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज और प्रभारी अधिकारी एएमसी रिकॉर्ड्स द्वारा की गई। 15 गढ़वाल राइफल के कैप्टन योगेश गंगवार को पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड अधिकारी चुना गया और उन्हें कमांडेंट रोलिंग ट्रॉफी प्रदान किया गया तथा फील्ड इवेंट में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के लिए असम राइफल्स प्रशिक्षण केंद्र (एआरटीसी) और स्कूल के कैप्टन सोनरेनशांगबम जेट सिंह को मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र मेमोरियल ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया।

युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए, समीक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और परेड के सावधानीपूर्वक संचालन के लिए उन सभी की सराहना की और उन्हें पेशेवर दक्षता के उच्चतम क्रम को बनाए रखते हुए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की परंपराओं को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। जनरल ऑफिसर ने अधिकारियों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में दिए गए ज्ञान को लगातार उन्नत करने और आगे बढ़ाने की सलाह दी। सशस्त्र बलों द्वारा प्रदान किए गए अवसरों पर जोर देते हुए, उन्होंने उन्हें अपनी पेशेवर आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने और क्षेत्र और शांति में हमारे सैनिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए प्रोत्साहित किया। 200 से अधिक गौरवान्वित माता-पिता और पाठ्यक्रम अधिकारियों के रिश्तेदारों के साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अधिकारियों ने परेड देखी।

RELATED ARTICLES

बहराइच : तेज रफ़्तार बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना...

WPI : खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, मार्च में थोक मुद्रास्फीति घटकर 2.05 प्रतिशत पर पहुंचा

नयी दिल्ली। खाद्य वस्तुओं के सस्ते होने से थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत रह गई, जो फरवरी में 2.38 प्रतिशत...

IPL 2025 : पंजाब किंग्स के सामने अब कोलकाता नाइट राइडर्स की कड़ी चुनौती, आज होगी टक्कर

मुल्लांपुर। IPL2025: पिछले मैच में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के कारण अपने बड़े स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही पंजाब किंग्स...

Latest Articles

04:40