लखनऊ। नवाबों की नगरी में वेलेंटाइन डे शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रेमी जोड़ों ने इस दौरान खुलकर अपने प्यार का इजहार किया। पार्क हो या फिर होटल सभी जगह सुबह से ही कपल्स की भीड़ दिखाई देने लगी। यंगस्टर्स ने सबसे ज्यादा अंबेडकर पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, फन माल, कुकरैल पिकनिक स्पॉट में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है। प्यार के इस महीने में वैलेंटाइन डे का महत्व और भी बढ़ जाता है। सोमवार को सुबह से ही राजधानी के सभी पार्क और माल प्रेमी जोड़ों से गुलजार हो गए। यंगस्टर्स ने अपने लवर को गिफ्ट देकर जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाई। राजधानी की कई पार्को में तो यंगस्टर्स ने अपने पूरे ग्रुप के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया। यही नहीं वैलेंटाइन डे पर शहर के सभी रेस्टोरेंट भी सुबह से हाउस फुल नजर आए।
गिफ्ट में टैडी का दिखा क्रेज:
वैलेंटाइन डे पर वैसे तो कई तरह के गिफ्ट और फूल प्रेमी युगल ने एक दूसरे को दिए लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड मार्केट में टैडी की दिखाई दी। सुबह से ही माल और गिफ्ट की दुकानों पर लोग अपनी पॉकेट के हिसाब से टैडी खरीदते नजर आए। फूलों के गुलदस्ते, खासकर लाल गुलाब खूब खरीदे गए। यंगस्टर्स में चाकलेट का भी खूब क्रेज दिखाई दिया। इस दिन की अहमियत को जानते हुए फूलों के गुलदस्ते बेंचने वालों ने मुंह मांगे दाम खरीदारों से वसूल किए।
प्यार का खूबसूरत अहसास:
प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है। प्यार के इस महीने में वेलेंटाइन डे का दिन बड़ा ही अनोखा और खास होता है। इस दिन प्रेमी जोड़े न सिर्फ अपने दिल का हाल कहते हैं बल्कि उम्र भर यूं हीं प्यार करने का वादा भी करते हैं। वेलेंटाइन डे खासकर युवा वर्ग के लिए अहम दिन होता है। बुधवार को राजधानी के पार्क जहां जोड़ों और दोस्तों की टोली से गुलजार थे। वहीं, कई जोड़ों ने रेस्टोरेंट और होटलों में वेलेंटाइन सेलिब्रेट किया।
फूलों का गुलदस्ता प्रेमी युगलों की खास पसंद:
टैडी, साफ्ट ट्व्याज आदि उपहारों की खूब बिक्री हुई। दिल के आकार के फूलों का गुलदस्ता प्रेमी युगलों की खास पसंद रहा। वेलेंटाइन डे की खुमारी को देखते हुए हमने कुछ प्रेमी जोड़ों से बात की। पीयूष और नेहा बताते हैं कि उनकी पहली मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी। आज एक साल हो गए और वो साथ में हैं। वहीं, मनदीप कहते हैं कि हमारी शादी को पांच साल हो चुके हैं। वैसे तो उनके लिए वेलेंटाइन डे रोज ही रहता है, लेकिन आज स्पेशल प्रेपरेशन किया है।
बाजार रहे गुलजार:
वैलेंटाइन डे के मौके पर मार्केट भी गुलजार रहा, बात चाहे गिफ्ट शाप्स की हो, या फिर फ्लावर शॉप्स सभी पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने अपने नीयर एंड डियर्स को बुके, चाकलेट्स, गिफ्ट्स देकर दिल की बात कही। वैलेंटाइन डे की सोशल मीडिया पर खूब रौनक रही, लोगों ने अपने फ्रेंड्स को फेसबुक, ट्वीटर और व्हाट्सएप के जरिए इस दिन की विसेज भेजी। लव बर्ड के साथ ही दोस्तों के हुजूम में भी रोड्स पर मस्ती करते देखे गए। वी.डे पर सबसे खास बात लोंगों के ड्रेस कोड में देखने को मिली, अमूमन लोंगों ने इस दिन रेड या पिंक शेड के ड्रेसेज पहने। शॉपिंग माल्स व मार्केट में इस मौके पर खास सजावट भी देखने को मिली।
टैडी देकर किया मोहब्बत का इजहार:
सलोनी बंसल और वरुण बंसल ने शादी की सालगिरह और वैलेंटाइन.डे पर सबसे पहले एक-दूसरे को विश किया। फिर एक-दूसरे के उपहार भेंट किया। सलोनी ने बताया कि उन्होंने वरुण के लिए सरप्राइज प्लान किया। जिसकी शुरूआत रात 12 बजे से हो गई। इसमें कार्ड, गिफ्ट, टैडी, आउटिंग के बाद कैंडल नाइट डिनर भी शामिल है।
बाबा के दर्शन कर कहा शादी की सालगिरह मुबारक:
शादी की पहली सालगिरह मना रहे इंदिरानगर निवासी कैलाश जोशी और ममता जोशी ने दिन की शुरूआत बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर की। सेल्फी लेते हुए एक-दूसरे को शादी की सालगिरह के साथ वैलेंटाइन.डे की बधाई दी। ममता का कहना है कि इस दिन से उनकी शादी की यादें जुड़ी हैं, जो कि बेहद खास है।
साल में एक दिन प्यार के नाम:
साल में एक दिन प्यार के नाम मनाने का यह रिवाज आज से नहीं बल्कि अंग्रेजों के शासन काल से चला आ रहा है। फरवरी सप्ताह के दूसरे हफ्ते में 14 फरवरी को मनाया जाने वाला वेलेंटाइन हर युवा के लिए खास होता है। कहा जाता है कि इस दिन युवा अपने पसंदीदा साथी से दिल का हाल कहते हैं।
वैलेंटाइन डे पर युवाओं में दिखा उत्साह, जमकर किया सेलीब्रेट

लखनऊ। अपने प्यार और जज्बातों का इजहार करने का दिन वैलेंटाइन डे राजधानी में शुक्रवार को बेहद उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया गया। जहां यंग कपल्स ने पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट आदि जाकर इस दिन को खास बनाया, तो वहीं कई लोगों ने इसे अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया, क्योंकि वैलेंटाइन डे से अच्छा मौका अपनों के प्रति प्यार का इजहार करने का भला और कौन सा हो सकता है।
गिफ्ट शॉप्स में रही भीड़
वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट आइटम्स और फूलों की दुकानें भी अपने तय समय से पहले खुल गईं। किसी ने अपने चहेतों के लिए टेडी, सॉफ्ट टॉव्यज, चॉकलेट, ग्रीटिंग कार्ड खरीदे, तो किसी ने रोज डे की तरह वैलेंटाइन डे पर अपनों को देने के लिए गुलाब के फूलों को चुना। गुलाब के फूलों की काफी डिमांड रही, जिसके कारण इसके दाम भी बढ़ गए।
पार्कों में प्यार का इजहार
वैलेंटाइन डे को लेकर राजधानी के अंबेडकर पार्क, लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क समेत अधिकतर पार्क लोगों से गुलजार रहे। पार्कों में कपल्स की भी भारी भीड़ रही। इस दौरान हर किसी के चेहरे की रौनक देखते ही बन रही थी।
शॉपिंग संग डिनर भी
राजधानी के सभी शॉपिंग मॉल्स में यंगस्टर्स और कपल्स ने अपने ही अंदाज में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने शॉपिंग की बल्कि अपने पसंदीदा व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। दूसरी ओर कई यंगस्टर्स ने वैलेंटाइन डे राजधानी के आउटर एरिया में जाकर सेलिब्रेट किया। ऐसा करने वाले लोगों की पहली पसंद नवाबगंज पक्षी विहार रहा। वहीं, कई यंगस्टर्स ने आउटर स्थित ढाबों पर अपने पार्टनर संग जाकर वैलेंटाइन डे मनाया।