पेरिस। कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक दुनिया भर में 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अकेले यूरोप में 50 हजार से ज्यादा मौत हुई हैं। भारतीय समयानुसार, सोमवार शाम साढ़े चार बजे (4:30 शाम) तक एएफपी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार वायरस संक्रमण से दुनिया भर में 70,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
आधिकारिक सरकारी आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त संख्या के अनुसार, महामारी के कारण अभी तक 70,009 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से यूरोप में मरने वालों की संख्या 50,215 है। कोविड-19 से सबसे ज्यादा 15,877 मौत इटली में हुई हैं। जबकि स्पेन में 13,055, अमेरिका में 9,648 और फ्रांस में 8,078 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है।





