back to top

मोबाइल वैन के जरिए प्रत्येक मोहल्ले में की जाए कोरोना जांच : अवस्थी

-डयूटी से वापस लौटने पर पीएसी कर्मियों को किया जाये क्वारेंटाइन

-कानपुर में सेन्ट्रालाइज्ड एम्बुलेंस सिस्टम लागू करने के निर्देश

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए मोबाइल वैन के जरिए हर मोहल्ले में जांच के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि अब मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि शीघ्र आरटी-पीसीआर को मोबाइल वैन के जरिए हर घर तक पहुंचाया जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके। अधिक से अधिक जांच से ही संक्रमण को कंट्रोल किया जा सकेगा।

एक बार फिर जांच को हर रोज 50 हजार तक पहुंचाने का सीएम योगी ने निर्देश दिया है। इसके साथ एल-1 कोविड अस्पतालों और बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले मरीजों को एल-1 अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा। सरकार ने सैनिटाइजेशन के लिए भी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि पीएसी, पुलिस बल के संक्रमण पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि पीएसी कर्मियों के अवकाश पर जाने के उपरांत वापस ड्यूटी पर लौटने से पूर्व उन्हें कुछ समय के लिए क्वारेंटाइन में रखा जाये। उन्होंने बताया कि शनिवार एवं रविवार को चलाये जाने वाले अभियान में जनसामान्य का भी सहयोग लिया जाए।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वाराणसी, झांसी, कानपुर नगर, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, बलिया तथा आजमगढ़ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर में सेन्ट्रालाइज्ड एम्बुलेंस सिस्टम लागू किया गया है। जिसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी शीघ्र ही लागू किया जाए।

उन्होंने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के उपयोग को जीवनशैली का अंग बनाना होगा। इसके लिए लोगों को निरन्तर जागरूक करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि मास्क न पहनने पर प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही की जाए।

कोविड-19 से सुरक्षा सम्बन्धी प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन कराया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से नियमित संवाद रखते हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश भी दिए।

केजीएमयू ने की सबसे ज्यादा जांच

अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कल सर्वाधिक केजीएमयू द्वारा 4160 टेस्ट किये गये। आईएमएस बीएचयू वाराणसी में 1500, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ में 1679, एसजीपीजीआई लखनऊ में 2423, आरएमआरसी गोरखपुर में 1312, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 1285, एमएलबीएमसी।

झांसी में 1523, एमएलएनएमसी प्रयागराज में 1253, आरएमएलआईएमएस लखनऊ में 2808, एसएनएमसी आगरा में 1478, जीएसवीएम कानपुर में 1692, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा में 1476, एनआईबी नोएडा में 1020, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 1162 टेस्ट किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल 3697 एन्टीजन टेस्ट एवं 958 ट्रूनेट मशीनों से टेस्ट किये गये हैं।

लॉक डाउन तोड़ने वाले ढाई लाख लोगों पर मुकदमा

अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,01,261 एफआईआर दर्ज करते हुये 2,46,569 लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि गत एक दिन में 8,353 केस दर्ज करते हुए 14,016 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है और उनका चालान किया जा रहा है।

नब्बे प्रतिशत राशन कार्ड धारकों को मिला राशन

प्रदेश में खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत 3,56,99,949 राशन कार्ड धारकों की 14,63,88,771 यूनिट्स के सापेक्ष 3,20,61,316 राशन कार्ड धारकों की 13,45,34,173 यूनिट्स पर 742456.331 मी.टन खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार 89.81 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों की 91.90 प्रतिशत यूनिट्स को 93.06 प्रतिशत खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है। खाद्यान्न वितरण में उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी हो गया है।

एक दिन में हुई पैतिस हजार सैम्पल की जांच

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में लगभग 35,000 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 38,783 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित है। इनमें 4670 कोविड हेल्प डेस्क चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, 55 चिकित्सा शिक्षा, 7178 निजी चिकित्सालय, 559 राजस्व विभाग, 1790 गृह विभाग, 930 पंचायती राज विभाग, 1599 उद्योग विभाग, 229 मण्डी परिषद, 21513 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग, 202 कृषि विभाग इत्यादि द्वारा स्थापित किये गये है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क पर कुल 18,691 पल्स आॅक्सीमीटर, 21,059 थमार्मीटर उपलब्ध कराये गये है। कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से अब तक 19,268 लोगों की जांच की गयी जिसमें से 1427 लोग लक्षणात्मक पाये गये।

RELATED ARTICLES

PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की

मालदा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के बीच ‘कनेक्टिविटी’ को मजबूत बनाने तथा विकास को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को...

फिल्म दृश्यम 3 के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने को तैयार हैं श्रिया सरन

मुंबई । फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री श्रिया सरन इन दिनों...

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 12.17...

PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की

मालदा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के बीच ‘कनेक्टिविटी’ को मजबूत बनाने तथा विकास को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को...

मीरा एंड्रीवा ने एडिलेड इंटरनेशनल का खिताब जीता

एडिलेड। तीसरी वरीयता प्राप्त मीरा एंड्रीवा ने शुरू में 0-3 से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए शनिवार को यहां लगातार नौ गेम...

फिल्म दृश्यम 3 के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर जादू बिखेरने को तैयार हैं श्रिया सरन

मुंबई । फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री श्रिया सरन इन दिनों...

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 12.17...

क्रीड़ा भारती द्वारा 31 जनवरी से ‘अटल लखनऊ खेल महोत्सव’ का आयोजन, जर्सी का हुआ अनावरण

लखनऊ। क्रीड़ा भारती लखनऊ महानगर द्वारा आगामी 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले 'अटल लखनऊ खेल महोत्सव' की तैयारियों को...

घने कोहरे की चादर से ढकी राजधानी, न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस

नयी दिल्ली। दिल्ली शनिवार सुबह घने कोहरे की चादर में ढकी रही जिससे दृश्यता में काफी कमी आई और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस...