यूपी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 600 के पार, 8 की मौत

मरने वाले मरीजों में, अन्य गंभीर बिमारियों से थे ग्रसित : अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 पार कर गया, जबकि 8 लोगों की मौत हो गयी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 657 हो गयी है और अब तक 8 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में करोना संक्रमित जिलों कि संख्या भी अब 41 से बढ़ कर 44 हो गई है उन्होंने ने बताया कि 49 लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में प्रसाद ने बताया कि मरने वाले लोगों में बड़ी तादाद उनकी है जो पहले गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। हमने लगातार अपील कर रहे हैं कि 60 साल या उससे ऊपर के बड़े बुजुर्ग हैं, या जिनकी पहले से कोई मेडिकल हिस्ट्री रही हो उनको बचाएं। इनमे ऐसे लोग शामिल हैं, जिनको डॉयबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर या किडनी से सम्बंधित कोई बीमारी पहले से रही हो।

प्रमुख सचिव ने कहा कि अभी तक जो केस मैनेजमेंट हो रहा है 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग ऐसे होते हैं, जिन में कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण सामने दिखाई नहीं पड़ता, और समय के साथ उनका संक्रमण दूर हो जाता है। इसलिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि इसमें घबराने के नहीं, सावधानी बरतने की जरुरत है। वह सावधानी लोग समय-समय पर अपने हाथ धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर न जाएं जैसी हैं। अपने मुंह और नाक को हमेशा ढक कर रहें, जिससे सामने से जो विषाणु हैं आपके शरीर में प्रवेश न करें।

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में एक मरीज को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वहां के डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन किये जाने के मामले में प्रसाद ने कहा कि वहां टेस्टिंग की जा रही है और अभी तक जितनी भी जांच रिपोर्ट आयीं हैं, सभी नेगेटिव आये हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अभी तक 15 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, बाकि मामलों में सैंपलिंग और टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी प्रोटोकॉल है उसके हिसाब से सैंपल लिए जायेंगे, उसके बाद कुछ भी पता लगेगा।

प्रमुख सचिव ने कहा कि अभी तक 16000 सैंपल हो चुके हैं। रविवार को सबसे ज्यादा 2634 सैंपल की टेस्टिंग की गयी है। उन्होंने बताया की नोएडा में जो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल है, उसके नहीं सोमवार से टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है। राज्य की जो टेस्टिंग संख्या थी वह भी अब बढ़ गयी है। हर दिन 2000 से ज्यादा सैम्पल्स लैब्स को भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक टेस्टिंग की वजह से बैकलॉग वाले मामले थे। अब चूंकि टेस्टिंग की संख्या बढ़ गयी है इसलिए कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की संख्या में एक दम से इजाफा हुआ है।

RELATED ARTICLES

प्रदूषण का मिटा दाग, स्वच्छ हवा में दिल्ली, मुंबई, जयपुर और पटना से आगे कानपुर की छलांग

Swachh Vayu Sarvekshan 2025 : कानपुर का प्रदर्शन सबसे सबसे शानदार। कानपुर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में मिला पांचवां स्थान |दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों को कानपुर...

काठमांडू पहुंचकर लखनऊ डाइवर्ट हुआ विमान, एक के बाद एक चार विमानों की Luckow में कराई गई लैंडिंग

लखनऊ। नेपाल में इंटरनेट मीडिया पर रोक लगाने के आदेश के बाद वहां जारी हिंसा का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा। काठमांडू हवाई...

अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हेड कांस्टेबल के नाबालिग बेटे समेत तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक...