नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि सच की जीत होगी। निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस ने आरंभ है प्रचंड शीर्षक से दो मिनट का एक वीडियो साझा किया जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी देशभर में लोगों से मिलते दिखाई देते हैं।
बिगुल बजा है, अब जनता की बारी है,
झूठ से लड़ने की, पुरजोर तैयारी है।
झूठों के इस शासन को हम देंगे मात,
कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है।।#JeetHogiSachKi pic.twitter.com/trJRMKm0Zt— Congress (@INCIndia) March 10, 2019
कांग्रेस ने कहा कि वह लड़ाई के लिए तैयार है
कांग्रेस ने कहा कि वह लड़ाई के लिए तैयार है और 2019 में यूपीए के लिए सच की जीत होगी। अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस ने लिखा, बिगुल बजा है, अब जनता की बारी है झूठ से लडऩे की पुरजोर तैयारी है झूठों के इस शासन को हम देंगे मात कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है। कांग्रेस ने इस ट्वीट के साथ जीत होगी सच की हैशटैग का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग ने आज ऐलान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल जबकि सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा। नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी।