back to top

कांग्रेस का मतलब बर्बाद करने की गारंटी है, पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश में जमकर साधा निशाना

मुफ्त राशन योजना को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत करना चाहती है : मोदी

दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि वे गरीब लोगों के लिए मुफ्त राशन योजना को पांच साल तक बढ़ाने के उनके वादे की चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे, हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें यह पाप करने दीजिए, मैं लोगों के लिए अच्छा काम करना जारी रखूंगा। मोदी ने 17 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के दमोह शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।

मोदी ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ अपशब्द कहे जाने के बावजूद वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता सौंपी, लेकिन उनके मुख्यमंत्री सट्टेबाजी और काला धन पैदा करने में शामिल पाए गए। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद देश की अर्थव्यवस्था 200 से अधिक वर्षों तक देश पर शासन करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गयी।

उन्होंने कहा कि 2014 में जब हम सत्ता में आए तो देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी। धीरे-धीरे यह 9वें, 8वें, 7वें और 6ठे स्थान पर पहुंची लेकिन कहीं कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा था। प्रधानमंत्री ने कहा, जब यह 200 साल तक देश पर राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़कर 5वें स्थान पर पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया और भारत की ओर देखने लगा।

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान वह देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में ले जायेंगे। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है, तो राज्यों में 85 प्रतिशत कमीशन मशीन काम करेगी जैसा कि उस पार्टी के एक (पूर्व) प्रधानमंत्री ने एक बार कहा था।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र द्वारा जारी प्रत्येक एक रुपये में से केवल 15 पैसे ही लक्षित लाभार्थी तक पहुंचते हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्हें ऐसा करना चाहिए या नहीं, जिस पर जनता ने हां में उत्तर दिया। पिछले हफ्ते ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने दावा किया था कि उसने एक कैश कूरियर का बयान दर्ज किया, जिसने आरोप लगाया था कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया और यह जांच का विषय है।

बघेल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। कांग्रेस भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर विभिन्न छापों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार को निशाना बनाने के लिए ईडी, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग को हथियार बनाने का आरोप लगा रही है। मोदी ने कहा, वे मुझे जितनी गाली दे सकते हैं दें, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्वाई नहीं रुकेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों का पैसा लूटा हैं। क्या आप जानते हैं- कांग्रेस ने गरीबों का पैसा लूटने के लिए एक खास मशीन बनाई है। इसमें, उनकी सरकार 100 रुपये भेजती थी, (जिसमें से) 85 रुपये कांग्रेस नेताओं के खजाने में जाते थे और केवल 15 रुपये ही लोगों तक पहुंचते थे। उन्होंने कहा, उनके प्रधानमंत्री ने कहा था कि 100 रुपये में से 85 रुपये लोगों तक नहीं पहुंचते हैं।

मोदी ने देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि जब 2014 में हमारी सरकार सत्ता में आई तो मैंने कहा कि चीजें इस तरह कभी नहीं चलेंगी। तो, पहला काम जो मैंने किया वह यह कि मैंने इस भ्रष्ट कांग्रेस मशीन के सभी टायरों को पंक्चर कर दिया। उन्होंने कहा, पैसों से भरे बिस्तरों पर सोने वाले लोगों की नींद उड़ गई और गरीबों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने के लिए मोदी की प्रशंसा की है।

मोदी ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस हताश हो गयी है. उन्होंने कहा, मोदी को गाली देने वाले ये लोग मामलों में शामिल हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर कांग्रेस मुझे दिन में 100 बार गालियां देती है। जो लोग हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में जमानत पर हैं, उन्हें मोदी से परेशानी होगी ही।

मोदी ने कहा, वे जमानत पर जिंदगी गुजार रहे हैं। वे मोदी को जितनी गाली दे सकते हैं दे लें, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस को जहां भी मौका मिलता है…वह क्या करती है…छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी और राजस्थान में काले कारनामे की लाल डायरी है। उन्होंने कहा, सरकार, मुख्यमंत्री का कमरा और सट्टा। सट्टेबाज कह रहा है कि उसने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। प्रधानमंत्री ने सभा से पूछा, क्या आप मध्यप्रदेश को बर्बाद करना चाहते हैं? कांग्रेस का मतलब बर्बाद करने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि लोग (भ्रष्टों को) सबक सिखाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।

RELATED ARTICLES

स्वास्थ्य संस्थानों की प्राथमिकता सामाजिक उत्तरदायित्व कानिर्वहन होनी चाहिए : राष्ट्रपति

गाजियाबाद । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में यशोदा मेडिसिटी का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान...

स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की आधारशिला : राजनाथ सिंह

गाजियाबाद । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां आयोजित यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।...

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में शाइना और दीक्षा ने स्वर्ण पदक जीते

चेंगदू। शाइना मणिमुथु और दीक्षा सुधाकर ने रविवार को यहां अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते जिससे भारत बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15...

छठ पूजा : जोड़े-जोड़े फलवा, सुरुज देव घटवा पे तीवई चढ़ावेले हो…

डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य, लखनऊ के घाटों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, सीएम योगी ने भी दिया अर्घ्य लखनऊ। जोड़े-जोड़े...

ऋषि का सद्साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है : उमानन्द शर्मा

451वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्नलखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत टीआरसी महाविद्यालय डिपार्टमेंट आॅफ...

उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को मिला भोजपुरी गौरव सम्मान

मुख्य अतिथि के रूप में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री रहे मौजूदलखनऊ। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के नेतृत्व में 41वां छठ...

व्रतियों ने किया खरना, आज डूबते सूर्य को दिया जायेगा अर्घ्य

छठ पूजा : 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, घरों व घाटों पर तैयारियां पूरी, बाजारों में खूब दिखी रौनकलखनऊ। आस्था और विश्वास के...

श्रद्धा व सत्कार से मनाया गया बाबा बुड्ढा साहब जी का जोड़ मेला

विशेष दीवान का आयोजन किया गयालखनऊ। टिकैत राय तालाब स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी मे ब्रह्म ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहब जी का जोड़...

सत्संग से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं

9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का द्वितीय दिवस लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का का दूसरा दिन बहुत...