ड्रामा कक्षाओं के कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की पूर्व अध्यक्ष, प्रख्यात लेखिका, बुद्धिजीवी, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर एमेरिटस आसिफा जमानी के निधन पर उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें यूपी उर्दू अकादमी और अकादमी के मीडिया सेंटर के के ड्रामा कक्षाओं के कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया और दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान, अकादमी के सचिव शौकत अली ने कहा कि स्वर्गीय जमानी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री सैयद मुहम्मद ऐजाज रिजवी की पत्नी और उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री और यूपी उर्दू अकादमी की पूर्व अध्यक्ष डॉ शीमा रिजवी की माँ थीं। वह लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर थीं और फारसी विभाग की अध्यक्ष रह चुकी थीं। श्री शौकत अली ने सुश्री आसिफा जमानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शैक्षणिक और साहित्यिक सेवाओं और यूपी उर्दू अकादमी को याद किया। उन्होंने कहा कि यूपी उर्दू अकादमी की अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनकी सेवाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं। अकादमी के अधीक्षक मुमताज अहमद ने दिवंगत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुश्री आसिफा जमानी की सेवाएं अविस्मरणीय हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में भारतीय सभ्यता, साहित्य और फारसी भाषा का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने विभिन्न देशों में अकादमिक और साहित्यिक लेख प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अकादमी के कर्मचारियों और उर्दू अकादमी मीडिया सेंटर की कोआॅर्डिनेटर डॉ सीमा मोदी के साथ त्रैमासिक उर्दू ड्रामा कोर्स के वर्तमान बैच के अभ्यर्थी नीता चौधरी, नरेंद्र पाठक, अश्विन गौड़, सिद्धार्थ मौर्या, अजहर जमाल, अभिषेक शर्मा, रंजीता सचदेवा, आयूष अग्रवाल, वंदना शुक्ला, श्लोक प्रताप,राहुल चौधरी, सुधाकर देबू शिप्रा,सौम्या अदित्री, आशीष, संजय अरोड़ा,माया देवी, संदीप यादव, नवनीत मिश्रा, अंजनी श्रीवास्तव, हबीब ,श्रेया, कृष्ण देव, अपूर्व सिंह शामिल हुए।