मंगला आरती से दर्शन प्रारम्भ हुए
लखनऊ। अपरिमेय श्याम प्रभुजी के निर्देशन में श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ में रविवार को योगिनी एकादशी के पावन अवसर पर आम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। श्री श्री राधारमण बिहारी जी का विभिन्न प्रकार के आमों (दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली, बम्बइया आदि) से विशेष शृंगार किया गया। मंगला आरती से दर्शन प्रारम्भ हुए और सम्पूर्ण दिवस हजारों भक्तों ने भगवान के दर्शन किये सभी को आम महा प्रसाद वितरित किया गया।