महोत्सव में उमड़े दर्शक, खूब की खरीदारी
लखनऊ। प्रगति महोत्सव 2025 में धनतेरस के दिन सेक्टर एम आशियाना मे चल रहे महोत्सव में भारी भीड़ सभी का उत्साह बढ़ा दिया। झूले के साथ मस्ती खान पान की दुकानों पर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त और खरीदारी देर रात तक जारी रही।
प्रगति महोत्सव 2025 में प्रगति इवेंट द्वारा प्रतिदिन निशुल्क सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है धनतेरस के शुभ अवसर पर झंकार संगीत विद्यालय जो की प्रयाग संगीत संस्थान से एफिलेटेड है, जिसकी निर्देशिका श्रीमती सुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में धनतेरस और दिवाली से गीतों के साथ विविध प्रकार के नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की गई बच्चों को कोरियोग्राफी चंचल चौहान ने की सोलो, डुएट तथा ग्रुप परफॉर्मेंस अच्युतम केशवम छाप, तिलक, तराना फिरों न नजरिया, मोहे रंग दे जैसे अनेकों शानदार प्रस्तुतियां की गई, अमला वर्मा, रक्षा त्रिपाठी, भार्गव मिश्रा गीत गुप्ता,, सहित अन्य कलाकारों ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबको रोमांचित कर दिया इसी कड़ी में एस के डांस क्रिएशन जिसके निर्देशक सूरज कनौजिया के सफल नेतृत्व में अनेकों प्रस्तुतियां देखने को मिली सोलो डांस काहे छेड़े अरननदी , छोकरा जवान आयुषी यादव, बंदिशों तथा सांसों की माला प्रथम तिवारी, दिल दीवाना आयत, अपलम चपलम आराध्या सिंह, ग्रुप डांस राधा तेरी चुनरी आराध्या, पूजा ,नितिन, माही ,सृष्टि सोलो डांस के लिए बेजुबान कब से के लिए सरोज कनौजिया,आराध्या सिंह, शमा परवीन, आयत, आयुषी, अंशिका गुप्ता शानवी सिंह, शिवम तथा रीतिका द्वारा बहुत ही मनमोहक अंदाज में ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। प्रगति इवेंट की उपाध्यक्ष एनबी सिंह दर्द सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया।