कोचिंग सेंटर घटना : एमसीडी ने जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त, सहायक इंजीनियर को निलंबित किया

नयी दिल्ली। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कड़ी कार्वाई करते हुए एक अधिकारी को बर्खास्त और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया है। एमसीडी ने सोमवार को यहां ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान भी चलाया। नगर निगम ने रविवार को इस इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था।

पुलिस ने राव आईएएस स्टडी सर्किल को पहले ही सील कर दिया है, जिसके बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण शनिवार को तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। एमसीडी आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि कोचिंग सेंटर में अभ्यर्थियों की मौत के संबंध में एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग में तैनात थे।

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि जूनियर इंजीनियर का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है, जबकि सहायक इंजीनियर को निलंबन अवधि के दौरान गुजारा भत्ता दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों का बर्खास्तगी और निलंबन आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा। इस बीच, एमसीडी ने ओल्ड राजेंद्र नगर में बरसाती नालों पर बने अवैध ढांचों को हटाने के लिए इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया है। इस अतिक्रमण के कारण इलाके में जलभराव हो गया था।

राव आईएएस स्टडी सर्किल के पास कुछ बुलडोजर भी कार्वाई करते हुए देखे गए। एमसीडी आयुक्त ने पहले बताया था कि इलाके में अतिक्रमणकर्ताओं ने बरसाती नालों को ढक दिया था और इससे जलभराव हुआ तथा बारिश का पानी कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में घुस गया। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय अभ्यर्थियों की मौत को लेकर दोपहर में एमसीडी अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक करेंगी।

RELATED ARTICLES

UP Board Result : 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में यश प्रताप और इंटर में महक ने किया टॉप, सीएम योगी करेंगे...

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं- 2025 के परिणाम शुक्रवार को यहां उप्र बोर्ड मुख्यालय में घोषित...

श्रीनगर पहुंचे राहुल गाँधी, पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से करेंगे मुलाकात

श्रीनगर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए शुक्रवार को कश्मीर पहुंचे। कांग्रेस के...

नफरत और अपमान झेल रहा हूं… नीरज चोपड़ा ने नदीम को न्योता देने पर कही ये बात

नयी दिल्ली। भारत के भालाफेंक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को बेंगलुरू में अगले महीने...

Latest Articles