सीएम योगी ने पूरा किया वादा, होली-रमजान पर 1.86 करोड़ परिवारों को दिया मुफ्त गैस सिलेंडर

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को होली से पहले लोगों को तोहफा दिया है। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। लखनऊ के लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने बटन दबाकर इस योजना की शुरुआत की है।

एक बयान के मुताबिक, इस रकम का स्थानांतरण लखनऊ के लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देनी पड़ती थी, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई गई है तथा होली दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि उज्ज्वला योजना को 2016 में शुरू किया गया था, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले तथा उत्तर प्रदेश में करीब दो करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा, 2021 के चुनाव में हमने वादा किया था कि 2022 में सरकार बनने पर होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। तब से हर साल यह योजना चल रही है ताकि लोग पर्व और त्योहार अच्छे से मना सकें। इस बार होली और रमजान दोनों साथ हैं, इसलिए सभी को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह योजना गरीब माताओं को धुएं से बचाने के लिए शुरू की गई है और इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा।

योगी ने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और बेटियों के कल्याण के लिए संकल्पबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 22 लाख लड़कियों को पढ़ाई के लिए 25-25 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, जबकि चार लाख लड़कियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से लड़कियों की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

योगी ने कहा, बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद मेधावी बेटियों को स्कूटी और कामकाजी महिलाओं को आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। वहीं, किसानों के लिए गेहूं की खरीद दर को 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों को अब अन्नपूर्णा भवन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां जरूरत का सामान व बिजली बिल जमा करने की सुविधा आदि की व्यवस्था होगी।

RELATED ARTICLES

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, 10 में से नौ सीटों पर कब्जा, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

चंडीगढ़। हरियाणा में हाल में हुए नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना बुधवार को शुरू हुई, जिसमें भाजपा ने 10 नगर निगम में से...

अगले वित्त वर्ष में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, मूडीज ने जताया अनुमान

नयी दिल्ली। भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष (2025-26) में 6.5 प्रतिशत से अधिक रहेगी। मूडीज रेटिंग्स ने...

अब रोहित शर्मा की नजर वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर होगी, सन्यास पर बोले रिकी पोंटिंग

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का मानना है कि रोहित शर्मा अब भी दमदार खिलाड़ी हैं तथा वह 2027 में दक्षिण अफ्रीका,...

Latest Articles