राजधानी में 22 को हर तरफ छायेगा अयोध्या का उल्लास
मंदिर, बाजार से लेकर घर-घर में गूंजेंगे घंटे घड़ियाल
शंखनाद के साथ मधुर भजनों पर झूमेंगे लक्ष्मणपुरवासी
लखनऊ। प्रमु श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा भले ही अयोध्या में होगी पर 22 जनवरी को अनुज लखन की नगरी में उल्लास चरम पर होगा। मंदिर, बाजार से लेकर घर-घर में घंटे- घड़ियाल गूंजेगे। राजधानी का कोना-कोना तक दीपक से रौशन होगा। शंखनाद के साथ ही मधुर भजनों के साथ समूची लक्ष्मणपुरी झूमेगी। प्रभु राम को छप्पन भोग का प्रसाद लगाकर जन-जन में मिष्ठान का वितरण होगा। जी हां लखन की नगरी में आयोध्या जैसा ही जश्न मनाने में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता। हर कोई अपने-अपने तरीके से प्रभु राम के इस अनुष्ठान को अविस्मणीय बनाने में जुटा है।
पूरे 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए लखनपुरी की महिलाएं, बच्चे, युवा हो या बुजुर्ग हर किसी में 22 जनवरी के अनुष्ठान को लेकर खासा उत्साह व जोश है। प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव को लेकर सड़को पर भगवान राम के कट आउट और भगवान राम के भजन से पूरा माहौल भक्तिमय किया जाएगा। मंदिरों को साफ-सुथरा बना रंगाई-पुताई कर सजाया जा रहा है। बाजारों को भी पूरी तरह भगवामय बनाने का काम शुरू हो गया है।
घरों से दुकानों तक में प्रज्जवलित होंगे दीपक :

गली, सड़क और घरों की छतों से लेकर छज्जों तक को 14 जनवरी यानि मकर संक्रान्ति से पहले ही बिजली की झालरों से रौशन करने की तैयारी है। यही नहीं 22 जनवरी की शाम घरों व प्रतिष्ठानों में दीपक प्रज्जवलित कर प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना कर उनका आशीष प्राप्त करने में कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता। वैसे 22 जनवरी से पहले ही पूरे शहर के मन्दिरों में रामोत्सव का जश्न शुरू हो जाएगा। रामकथा, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा, भजन-कीर्तन के साथ ही देव दीपावली, आतिशबाजी के भी निर्धारित किये जा रहे हैं। इसके लिए अलीगंज के नया व पुराना हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर, टिकैतराय का राम-जानकी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, कोनेश्वर मंदिर, सुभाष मार्ग का राम मंदिर में रामोत्सव के जश्न को धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी है।
बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर दिखेगा अयोध्या का नजारा :
बाजारों में तो बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर अयोध्या का अद्भुत नाजारा (लाइव टेलीकास्ट) राजधानीवासियों के बीच मुहैया कराने की भी व्यवस्थाएं शुरू की जा रही हैं। जिन पर सुबह से लेकर रात तक प्रभु राम की भक्ति से ओत-प्रोत भजनों पर भक्तजन झूमते मिलेंगे। इन गौरवशाली पलों को कैमरों में कैद करने के अलावा वीडियो फिल्म बनाने के लिए भी प्रमुख कम्पनियों को आर्डर दिये जा रहे हैं।
लड्डू व भंडारे के बुक हो रहे आर्डर:
प्रभु राम की प्राणप्रतिष्ठा के दिन को गौरवशाली बनाने के लिए प्रमुख मिष्ठान प्रतिष्ठानों को भी लोगों ने लड्डू के साथ ही मिष्ठान तैयार करने के बड़े-बड़े आर्डर दिये हैं। कहीं 500 किलो का लड्डू बनेना तो कहीं छप्पन भोग की तैयारी है। मंदिरों में पंचामृत का वितरण तो दिनभर चलेगा। यही नहीं 22 जनवरी के दिन भव्य भंडारे आयोजित करने के लिए भी लोग जुट गये हैं। इसके लिए कैटर्स व कारीगरों को अभी से बुक किया जा रहा है।
अयोध्या मार्ग से लेकर डालीगंज बाजार होगा राम मय

शहर के प्रमुख रोड को राम नाम झंडी से सजाया जाएगा
लखनऊ। अयोध्या मार्ग डालीगंज पुल से लेकर आई टी चौराहा तक, डालीगंज बाजार, अतुल अग्रवाल चौराहा, मोतीचंद्र चौराहा, नजीरगंज चौराहा , डालीगंज क्रॉसिंग तक सभी प्रमुख रोड पर राम नाम झंडी से सजाया जाएगा।
डालीगंज, निरालानगर क्षेत्र के समाजसेवी, व्यापारी, वरिष्ट जानो के साथ बैठक कर 22 जनवरी कार्यक्रम को भव्य बनने के लिए सभी नगर वासियों से अपील किया कि मंदिरों की साफ सफाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, सभी चौराहा को सजाया जाए, घरों में दीपक, झालर लगाया जाए, प्रसाद वितरित किया जाए कार्यक्रम को भव्य अलौकित किया जाए।
धनश्याम दास अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह से सुंदरकांड पाठ का आयोजन शुरू हो जाएगा फिर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भंडारा प्रसाद का अयोजन किया जाएगा। वही डालीगंज माधव मन्दिर महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि हर घर, एक दीपक लेकर जय श्री राम नाम लिखाकर जलाया जाएगा। दाल एवम राइस एसोसिएशन अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता डालीगंज क्रॉसिंग मिल के बाहर भव्य आतिशबाजी का आयोजन करेंगे। हरिओम मंदिर अध्यक्ष पवन तलवार मन्दिर में पूड़ी, सब्जी भंडारा करेगे वही अयोध्या मार्ग स्थित भुइयनदेवी व्यवस्थापक मनोज सिंह पुजारी बाबा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में एलईडी पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा तथा हरिराम संकीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री बालाजी जागरण समिति अध्यक्ष विजय जायसवाल ने बताया कि इक्कावन किलो लड्डू का भोग लगाकर पूरे बाजार में प्रसाद वितरित किया जाएगा, डालीगंज व्यापारियों द्वारा जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
22 को राजधानी में मनाई जाएगी दिवाली
हर घर पर सजेगी लाइट, जलाए जाएंगे दीपक
लखनऊ। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। इस दिन 500 साल का इंतजार सनातनियों का खत्म होगा और प्रभु श्री राम अपने नए भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी जिसे लक्ष्मण नगरी भी कहते हैं, यहां पर दिवाली मनाई जाएगी। लोग एक दूसरे के घर जाकर उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देंगे। 22 जनवरी को लखनऊ के हर घर पर लाइट सजेगी। इसके अलावा लोग पटाखे भी जलाएंगे और हर एक घर में दीपक भी चलाया जाएगा। लखनऊ के हर एक चौराहे पर एलइडी टीवी लगाई जाएगी ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव देख सकें। इसको लेकर लखनऊवासियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बैठकें लगातार हो रही हैं।
बैठक के प्रमुख देश दीपक, सुरेंद्र शर्मा, अतुल अवस्थी और तारक चंद्र अग्रवाल ने बताया कि जब प्रभु श्री राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या पहुंचे थे तब दिवाली मनाई गई थी। त्रेता युग में जो आज तक मनाई जा रही है। कई युगों बाद भी ऐसे में अब 500 साल बाद वह अपने मंदिर में विराजमान होंगे तो उस दिन तो दिवाली जरूर मनाई जाएगी। इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। धूमधाम से दिवाली 22 जनवरी को मनाई जाएगी।
पूरे दिन होंगे यह कार्यक्रम
लखनऊ में 22 जनवरी को सभी मंदिरों में भजन कीर्तन होंगे. महिलाएं सुंदरकांड का पाठ करेंगी। घर-घर में दीपक जलाए जाएंगे। घरों को लाइटों से सजाया जाएगा। घरों में भी भजन बजेंगे। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देंगे।