प्रार्थना के बाद क्रिसमस के जश्न में डूबा शहर, चर्च में उमड़ी भीड़

लखनऊ। दया, प्रेम और करुणा के रूप प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिवस क्रिसमस श्रद्धा और भक्ति के साथ बुधवार को मनाया गया। लखनऊ के गिरजाघरो में क्रिसमस का पर्व पर सुबह विशेष प्रार्थना सभा हुई। लोगो ने प्रभु की आराधना करने के बाद केक खिला कर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। बच्चों और युवाओं को चर्च से उपहार भी मिले। इस मौके पर शहर के सभी चर्चों में परिवार समेत लोगो ने प्रभु की आराधना की।
इससे पहले मंगलवार मध्य रात्रि में प्रभु के जन्म के साथ ही कार्यक्रम शुरू हो गए थे। हजारतगंज स्तिथ सेंट जोसफ कैथिड्रिल में सुबह 10:00 बजे एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित हुई । फादर रिवर डॉक्टर डोनाल्ड डिसूजा ने लोगों से प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने की अपील की । प्रार्थना समापन के बाद लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस बधाई दी। वही केक खिलाकर मुंह मीठा किया। लालबाग मेथोडिस्ट चर्च, सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च , एपीफैनी चर्च , दिलकुशा स्तिथ सेंट पॉल चर्च समेत अन्य चर्चों में सुबह प्रार्थना सभाएं आयोजित हुई । आलमबाग चर्च में प्रार्थना के बाद यीशु का संदेश लोगों को सुनाया गया।

क्रिसमस गीतो से ईशु की आराधना:
अलीगंज स्थित एसेम्बली आॅफ बिलीवर्स चर्च में सुबह 10 बजे क्रिसमस की आराधना की गई। पादरी जेम्स की प्रार्थना के साथ आराधना शुरू हुई। इसके बाद भाई रोहित के नेतृत्व में गीत …ओह ओह मसीह आया गया गया। बेबी जेन, रोहित, आशीष द्वारा विशेष गीत गाया गया । अंजलि ने क्रिसमस पर शायरी की, युवा क्वायर ने मेरी चाइल्ड वास बोर्न आॅन क्रिसमस डे गीत प्रस्तुत किया। डॉ. मॉरिस कुमार ने क्रिसमस उपदेश साझा किया। क्रिसमस सभी के लिए खुशखबरी है। पादरी उपेंद्र ने किया आशीर्वाद दिया । बच्चों और युवाओं को चर्च से उपहार मिले।

खूब चला सेल्फी का दौर:
क्रिसमस पर बुधवार को चर्च में आज युवाओं ने खूब सेल्फी ली। हर कोई इस पल को अपने मोबाइल में कैद करता नजर आया। जिसे लेकर युवाओं ने अपने दोस्तों संग चर्च के सामने खूब सेल्फी ली और प्रार्थना की।

विशेष प्रार्थना सभा आयोजित:
ईसाई समुदाय के लोगों के अलावा और लोगों ने भी प्रार्थना सभा में भाग लिया। कैथेड्रल चर्च में अमन-शांति, प्रेम और भाईचारे की कामना को लेकर दुआएं मांगी गईं। प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के बाइबल में लिखे संदेशों को भी पढ़ा गया। कुल मिलाकर बुधवार को क्रिसमस के मौके पर राजधानी में जश्न जैसा माहौल रहा।

लोग चर्च में मोमबत्तियां जलाने पहुंचे:
लखनऊ के कैथोलिक डॉयस के चांसलर और प्रवक्ता डोनाल्ड एच. आर. डिसूजा ने यहां एक बयान में कहा इस साल, मुख्य रूप से पैरिश सदस्यों और उनके परिवारों ने आधी रात के होली मास’ में भाग लिया और क्रिसमस पर दिन में आयोजित दैवीय सेवा में भी हिस्सा लिया। हर साल क्रिसमस के दिन, सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक एक लाख से अधिक लोग चर्च और मैरियन ग्रोटो में मोमबत्तियां जलाने और प्रार्थना करने आते हैं। डिसूजा ने कहा, ”लखनऊ में ईसाई समुदाय 160 साल से अधिक समय से रह रहा है। पहला चर्च 1863 के आसपास बनाया गया था। लखनऊ के रेव बिशप गेराल्ड मथियास ने अपने संदेश में कहा, क्रिसमस पर हम शांति के दूत यीशु मसीह के जन्म का जश्न मनाते हैं। यह क्रिसमस हमें प्रभु ईसामसीह द्वारा प्रदान की गई वास्तविक शांति और आनंद प्रदान करे, जिसकी आज की दुनिया में हमारे लिए बहुत जरूरत है।

क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन
लखनऊ। बेतहसदा फैलोशिप ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन बुधवार 25 दिसम्बर को स्थानीय उत्सव गेस्ट हाउस में बिशप आर.सी.शेत की अगुआई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मसीही गीत आया है यीशु आया है खासतौर से गाया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में आयुयायी उपस्थित रहे। बिशप आर.सी.शेत ने इस सेलिब्रेशन में संदेश दिया कि यीशु मसीह उद्धार करता है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अनुयायियों द्वारा यीशु मसीह पर आधारित प्रेरक नाटिका का प्रदर्शन भी किया गया। इस बड़े दिन समारोह में पास्टर सुनील, पास्टर सुधांशु, डॉ. सुमन शेत, पास्टर मयंक डेविड, ब्रदर पप्पू, ब्रदर गंगा प्रसाद, पास्टर मनीष पीटर, पास्टर अभिषेक, ब्रदर बबलू, पास्टर राजेश, पास्टर अजय, पास्टर राकेश, पास्टर सुनील, पास्टर सुधांशु, पास्टर रामचंद्र, भाई राहुल, ब्रदर रंगीलाल, पास्टर दिनेश, ब्रदर राजा, ने यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला।


क्रिसमस की छुट्टी पर चिड़ियाघर पहुंची दर्शकों की भीड़
लखनऊ। क्रिसमस डे के अवसर पर हजारों दर्शकों ने प्राणि उद्यान में भ्रमण किया। प्राणि उद्यान में दर्षकों द्वारा क्रिसमस डे 25 दिसम्बर को भव्य रूप से मनाया गया। प्राणि उद्यान प्रशासन द्वारा क्रिसमस डे के लिए विशेष इन्तजाम किये गये थे। दर्शकों/बच्चों ने प्राणि उद्यान की बाल रेल पर सैर की।
बच्चे विभिन्न वन्य जीवों को देख काफी उत्साहित थे। बच्चों द्वारा बताया गया कि प्राणि उद्यान में आकर उन्होंने खूब मनोरंजन किया, खासतौर पर बाल रेल पर। बच्चों ने झूलों पर झूला झूलने का आनन्द लिया। दर्शकों द्वारा गुलदाउदी, डहेलिया एवं विभिन्न फूलों-फुलवारियों के साथ फोटो भी खूब खीची गयी। दर्शकों द्वारा बोटिंग पॉण्ड में पैडल बोटिंग का भी आनन्द लिया गया। मुख्य प्रवेश द्वारा एवं डालीबाग प्रवेश द्वार के समीप स्थित प्राणि उद्यान की पार्किंग पूरी तरह से भरी हुई थी। दर्शकों द्वारा बताया गया कि प्राणि उद्यान के दोनों गेटों पर पार्किंग होने से उन्हें काफी राहत मिली है। दर्शकों द्वारा पार्किंग की काफी सराहना की गयी। दर्शकों ने फूड कोर्ट में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनन्द लिया। दर्शकों द्वारा शेर, जेब्रा, जिराफ, हिरन के मॉडल के साथ भी खूब फोटों खीचें गये। प्राणि उद्यान द्वारा बुजुर्गों एवं विकलांगों हेतु व्हील चेयर नि:शुल्क उपलब्ध करवायी गयी जिससे उन्हें प्राणि उद्यान का भ्रमण करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इस बब्बर शेर की उम्र लगभग 6-7 वर्श है। तिरूपति प्राणि उद्यान से आये उक्त बब्बर शेर को बब्बर शेर के बाड़े में वन्य जीव चिकित्सकों एवं कीपरों की निगरानी में अलग रखा गया है।

पार्कों में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, खूब की मस्ती
लखनऊ। क्रिसमस की छुट्टी की वजह से राजधानी लखनऊ के पार्कों में उमड़ी भीड़ सड़क पर राहगीरों के लिए मुसीबत बनकर सामने आई। गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्र पार्क में जहां तिल रखने की जगह नहीं बची तो चार पहिया व दो पहिया वाहनों ने सड़क को जाम में तब्दील कर दिया। पार्क के कर्मचारियों ने बताया कि पहली बार इतनी भीड़ पार्क में नजर आई है।
सोमवार को सुबह से ही पार्क में दर्शकों के आने का क्रम शुरू हो गया था। दोपहर बाद तक उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई। टिकट लेने की लंबी कतारों के बीच सामान को बचाने की मशक्कत दर्शकों में देखते ही बन रही थी। शहर में अपने तरह के इकलौते पार्क को देखने की उत्सुकता भीड़ की आमद से साफ नजर आ रही थी। बच्चों ने भी आधुनिक झूलों की मस्ती के बीच छुट्टी का भरपूर लुफ्त उठाया। चिडिय़ाघर में भी सुबह से ही दर्शकों की भीड़ लगी रही और शाम तक लगी रही। सड़क पर जाम न लगे इसके लिए सिविल अस्पताल चौराहे पर बेरीकेडिंग कर बड़े वाहनों को चिडिय़ा घर की तरफ आने नहीं दिया जा रहा था। बड़ा इमामबाड़ा व बुद्धा पार्क में भी दर्शकों की भीड़ लगी रही। भीड़ की वजह से पार्किंग फुल हो गई और लोगों को सड़क के दोनों ओर वाहनों को खड़ा करना पड़ा।

होटलों व रेस्टोरेंटों में रही भीड़:
पार्क के आसपास छोटी बड़े रेस्टोरेंट व खान पान की दुकानों और होटलों में भी ग्राहकों की कतारें लगी रहीं। कोई गरमागरम कॉफी का मजा ले रहा था तो कोई चटपटी चाट के ठेले पर खिंचा आ रहा था। बताशे के ठेले भी ग्राहकों से गुलजार रहे थे तो लोगों को अपनी बारी का इंतजार भी करना पड़ा। देर रात तक शहर की सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी गई।

क्रिसमस पर उमड़ी भीड़, थम गया हजरतगंज
लखनऊ। क्रिसमस के मौके पर कैथेड्रल चर्च और हजरतगंज आने वालों की भीड़ शाम तक बढ़ती चली गई। स्थिति यह हो गई कि मुख्य सड़क पर चलते हुए भी लोगों के कंधे टकरा रहे थे। कैथेड्रल के बाहर तो पैर रखने भर जगह नहीं बची थी। श्रद्धालु यहां कैंडल जलाने केलिए कतारों में लगे दिखाई दिए।
ट्रैफिक पुलिस को पहले ही भीड़ होने का अंदेशा था, इसलिए नौ मार्गोँ पर डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी गई थी। यह व्यवस्था तीन बजे के बाद लागू थी लेकिन भीड़ पहले से ही उमड़ने लगी थी। मुख्य हजरतगंज का ट्रैफिक हलवासिया से पहले और मुख्य चौराहे पर बंद किया गया। यानी विधान भवन, राजभवन, सिंकदरबाग की ओर से आने वाले वाहन मल्टीलेवल पार्किंग से आगे नहीं जा सकते थे। इसी तरह परिवर्तन चौक से थोड़ा आगे ट्रैफिक रोका गया। हजरतगंज में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। ऐसे में लोग पहले ही वाहन रोक कर पैदल ही हजरतगंज तक आए। बड़ी संख्या में लोगों ने हजरतगंज पहुंचने के लिए मेट्रो का भी सहारा लिया। हजरतगंज के अलावा गोमती नगर के 1090, समेत कई स्थानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी।

RELATED ARTICLES

नाटक ‘एक दिन की छुट्टी’ ने दिया झूठ न बोलने का संदेश

वाल्मीकि रंगशाला में शुरू हुआ तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रथम रंगकर्म महोत्सव लखनऊ । संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन...

श्रद्धा व सत्कार से मनाया गया चार साहिबजादों का शहीदी दिवस

लखनऊ। श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चारों साहिबजादों एवं उनकी माता, माता गुजर कौर जी का पावन शहीदी दिवस मनाया गया। माता गुजरी...

माधुरी महाकाश की पुस्तकों का विमोचन

सुंदर कृतियों के लिए बहुत बधाई देता हूंलखनऊ। आज कृषि सहकारी स्टाफ ट्रेंनिंग सेन्टर में माधुरी महाकाश की दो पुस्तकों हे नचिकेता (महाकाव्य), एवं...

Latest Articles