काबुल से रवाना होने वाली पहली व्यावसायिक उड़ान में सवार होंगे अमेरिका व पश्चिम के नागरिक

काबुल। अफगानिस्तान के तालिबान अधिकारी आने वाले घंटों में 100 से 150 अमेरिकी नागरिकों को काबुल से रवाना होने वाली पहली उड़ान में सवार होने की अनुमति देंगे। कतर के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी सैनिकों के देश से हटने के बाद यह हवाई अड्डे से पहली ऐसी उड़ान होगी। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी और अन्य पश्चिमी देशों के नागरिकों का एक बड़ा समूह बृहस्पतिवार को कतर एयरवेज की एक उड़ान से रवाना होगा। इसी विमान से देश के लिए मानवीय सहायता लायी गयी थी।

 

काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी ने कहा कि उड़ान अमेरिकी और पश्चिमी देशों के नागरिकों को लेकर रवाना होगी। उन्होंने कहा, इसे आप जो चाहें, कह सकते हैं, चार्टर या वाणिज्यिक उड़ान, सभी के पास टिकट और बोर्डिंग पास हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक और वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार को रवाना होगी। विशेष दूत ने कहा, उम्मीद है कि अफगानिस्तान में जीवन सामान्य हो रहा है।

RELATED ARTICLES

एक्सप्रेस वे पर 60 किमी प्रति घंटा से ऊपर चली बस तो होगी कार्रवाई

लखनऊ(वरिष्ठ संवाददाता)। प्रदेश सरकार लम्बी रुट के बसो की रफ्तार तय कर दिया है। अब एक्सप्रेसवे पर 60 की स्पीट से ही बस चल...

राजनाथ, डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने दी खुली छूट

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित...

दरिंदगी की हदें पार : माँ से गैंगरेप के बाद पड़ोसियों ने मासूम को बनाया हवश का शिकार, मौत

जींद। हरियाणा के जींद में कूड़ा बीनने वाली एक महिला को उसकी झुग्गी से घसीटकर कूड़े के ढेर में ले जाया गया और उसके...

Latest Articles