नई दिल्ली। सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो गए हैं. एक्टर को इस दौरान एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. सलमान ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम और रेड शूज में बेहद डैशिंग लग रहे थे. सलमान खान (Salman Khan) का अब एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता कि जैसे ही सलमान जैसे ही अंदर जाने के लिए बढ़े वहां मौजूद सीआईएसएफ ऑफिसर ने उन्हें सिक्योरिटी चेक के लिए रोक लिया. चेकिंग के बाद सलमान खान की एंट्री हुई. जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, लोग सीआईएसएफ ऑफिसर की खूब तारीफ कर रहे हैं.