लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार से सभी मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुल जायेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति के मद्देनजर सोमवार से मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, जिम और स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति दी गयी है। कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर असर पड़ा है। उनकी जरूरतों व समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए राहत दी जाये। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज की जानी अपेक्षित है। युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवीन पैटर्न पराधारित ‘प्रारंभिक अर्हता परीक्षा’ करायी जा रही है। एकीकृत चयन की यह व्यवस्था युवाओं को न केवल बार-बार आवेदन पत्र भरने के खर्चों से बचाने वाला होगी, बल्कि एक ही परीक्षा के माध्यम से सेवायोजन के अनेक अवसर भी मिल सकेंगे। 20 अगस्त को प्रस्तावित पीईटी के लिए अभ्यर्थियों को उनकी सुविधा वाले जिलों में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किये जायें। सभी जिलों में साफ-सुथरे रिकॉर्ड वाले संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनायें। योगी ने निर्देश दिये कि अस्पतालों में उपकरणों की कमी न रहे। बाइपैक मशीन, पीडियाट्रिक आईसीयू, मोबाइल एक्सरे मशीन सहित सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। इनके निमार्ता कंपनियों से सीधे संवाद होना चाहिए। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। इनके माध्यम से अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाये। पीडियाट्रिक विशेषज्ञ हो, नर्सिंग स्टाफ हो या तकनीशियनों की जरूरत, जिलावार स्थिति का आकलन करते हुए पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था करायें। पीडियाट्रिक विशेषज्ञों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी की जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच प्रदेश सरकार ने लोगों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के साथ-साथ विकास परियोजनाओं को भी जारी रखा गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य लगभग पूरा हो गया है तो गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 80 फीसदी से ज्यादा भूमि खरीद ली गयी है। इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को तेजी से पूरा किया जाये। डिफेंस एक्सपो कॉरीडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्यास शीघ्र ही होना है। इस संबंध में जरूरी कार्यवाही प्राथमिकता के साथ पूरी की जाये।