लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को चीन द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ, दिल्ली में एक बालिका के साथ हैवानियत, कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों और इससे हो रही मौतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
चीन मामले पर तिवारी ने कहाहै कि रक्षा मंत्रालय ने वेबसाइट पर जो दस्तावेज जारी किया है वह चीन द्वारा भारतीय सीमा के अंतिक्रमण पर प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये बयान के ठीक विपरीत है।
पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने माना था, लेकिन अब तो रक्षा मंत्रालय ने बाकायदा आक्रमण का ही नहीं बल्कि अतिक्रमण का भी दस्तावेजी वेबसाइट जारी कर दिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि रक्षा मन्त्रालय ने स्वीकार किया है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्र में चीन की सेना ने मई में अतिक्रमण किया था। रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में साफ़ कहा है कि पैंगोग झील के उत्तरी तट, गोगरा और कुगरांग नाला सहित पूर्वी लद्दाख के कई अलग-अलग हिस्सों में चीनी सेना ने 17-18 मई को अतिक्रमण किया था। उन्होंने कहा कि दी गयी जानकारी में कहा गया कि 5 मई के बाद से ही एलएसी से लगे हुये इलाकों में चीनी अतिक्रमण तेजी के साथ बढ़ा, मुख्य रूप से गलवान घाटी में।
तिवारी ने कहा कि यह सबको पता है कि भारतीय सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रोफेशनल बहादुर सेना है, वह देश की सुरक्षा से न तो कभी समझौता कर सकती है और न ही कभी झूंठ बोल सकती है, तो फिर प्रधानमंत्री को देश की सीमाओं से जुड़ा झूंठा बयान देने के लिये किसने गुमराह किया?
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं है बल्कि दुनिया में हमारी स्थिति को हस्यास्पद भी बनाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को श्वेत पत्र जारी करके स्थिति साफ़ करनी चाहिये, और जिस किसी ने भी झूंठ बोला है उसे संपूर्ण राष्ट्र से क्षमा याचना करनी चाहिये।
कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली के पश्चिम बिहार इलाके में हैवानित की शिकार हुई 12 साल की मासूम बच्ची जीवन और मौत के बींच संघर्ष कर रही है, ईश्वर उसके प्राणों की रक्षा करे, लेकिन निर्भया जैसे दिल्ली में घटित हुये इस भयानक काण्ड ने समूचे देश के हर परिवार को हिला कर रख दिया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था भाजपा के केन्द्रीय गृृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से कामना है कि केन्द्रीय गृृह मंत्री अमित शाह जल्द ही स्वस्थ हों, उन्हें कोरोना से मुक्ति मिले और वे दीर्घायु हों। लेकिन एक अनुरोध है कि जिस तत्परता के साथ वे राजस्थान की निर्वाचित सरकार को गिराने में मेहनत कर रहे हैं, बेहतर होगा कि गृृह मंत्रालय से चंद कदमों की दूरी पर घटित हुई इस घटना पर राष्ट्र को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दें, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनावृृत्ति न हो।
तिवारी ने कहा है कि आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गयी है, और यह तब है जब देष में एक प्रतिशत से भी कम टेस्ट हो रहे हैं, अगर सही जांच हो जाय तो यह आंकड़ा कहीं ज्यादा होगा? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर विषय पर तो लंबा चौड़ा भाषण दे रहे हैं, लेकिन कोरोना पर थाली बजवाने और मोमबत्ती जलवाने के बाद चुप क्यों हैं?
उन्होंने कहा कि कहने को कुछ भी कहा जाय लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में कोरोना से लड़ने के लिये कोई ‘राष्ट्रीय नीति’ नहीं बना रहे हैं जो बहुत ज़रूरी है। उन्होंने मांग की है कि इस संदर्भ में वैज्ञानिक ढंग से कोरोना से लड़ने का ‘रोडमैप’ जारी करें।