नृत्य व अन्ताक्षरी में बच्चों ने दिखाया कला का जौहर

इनरव्हील क्लब आॅफ लखनऊ ने किया अभिव्यक्ति स्पेशल बच्चों के प्रोग्राम का आयोजन

लखनऊ। आज इनरव्हील क्लब आॅफ लखनऊ ने चेतना संस्थान फॉर स्पेशल चिल्ड्रेन अलीगंज, रेनबो, आशा ज्योति, स्पार्क इंडिया, सीमा सेवा संस्थान, आशा ज्योति किरण, जैसे दस स्पेशल स्कूल के बच्चों के साथ इंटर स्कूल स्किल कम्पटीशन आॅफ दिव्यांग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसने 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रेसिडेंट संगीता मित्तल ने बताया कि बच्चों ने नृत्य, स्किट, अन्ताक्षरी, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति करी। जोकि ज्योतिं सिन्हा व डिम्पल यादव द्वारा अत्यंत ही सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन पास्ट प्रेसिडेंट वंदना अग्रवाल द्वारा किया गया। अभिव्यक्ति कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विकलांग अधिकारी मोनिका लाल व गेस्ट आॅफ आॅनर बिंदु बोरा जी थी।बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट संगीता मित्तल, जोनल हेड मधु भार्गव, सेक्रेटरी कविता अग्रवाल, ढढ रीता सिंह, ढढ स्मृताअग्रवाल, श्ढ शिखा राज, ट्रेजरार अनुपमा ओसवाल,सुधा अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, इन्दु, पूजा सेठ,जागृति जलान व आभा अग्रवाल उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

मां भगवती के मंत्रों से गूंज उठे मंदिर, देवीमय हुआ लखनऊ

घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू, भक्तों ने विधि-विधान से की देवी मां की आराधना, मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की कतार लखनऊ। या देवी...

ईद आज, चांद रात में खरीदारी से पूरी तरह गुलजार रहे बाजार

लखनऊ। 30वें रमजान को चांद का दीदार हुआ और ईद मुबारक की सदाएं फिजा में गूंजने लगीं। देश में ईद उल फित्र का त्यौहार...

सूर्य को अर्घ्य दान व संगीत की स्वर लहरियों से हुआ नव वर्ष का स्वागत

लखनऊ। गोमती तट, कुड़िया घाट रविवार भोर होते ही संगीत की मधुर स्वरलहरियों से गुजायमान हो उठा। सूर्य की प्रथम किरण फूटते ही लोगों...

Latest Articles