back to top

अवनद्ध वाद्यों की प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

यूपीएसएनए की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता का प्रथम चरण 1 से 3 दिसम्बर तक अकादमी के संत गाडगे जी आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार 2 दिसम्बर को अवनद्ध वाद्यों की प्रतियोगिताएं हुई। इसमें तबला और पखावज के संभाग स्तर पर अव्वल आए गुणी प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम चरण के अंतिम दिन, तीन दिसम्बर को कथक नृत्य की प्रतिस्पर्धा होंगी। प्रतियोगिता का दूसरा सत्र गायन का होगा जो कि 8 से 11 दिसम्बर तक होगा।
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, उपाध्यक्ष विभा सिंह एवं निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर सहित आमंत्रित निर्णायक दिल्ली के प्रवीण कुमार दुबे और लखनऊ के गणेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से मंगल दीपक प्रज्वलित किया। इसके साथ ही आमंत्रित निर्णायकों को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। रेनू श्रीवास्तव के संयोजन में हो रही इस प्रतियोगिता का मंच संचालन राजेन्द्र विश्वकर्मा ने किया। तबला के बाल वर्ग में वाराणसी की अवंतिका मिश्रा ने धमार और झप ताल को कुछ इस उम्दा अंदाज में स्वरित किया कि सुनने वाले वाह कर उठे। इसी क्रम में लखनऊ के तत्सत तिवारी ने तीन ताल में उठान, पेशकार और कायदा दक्षता, के साथ बजाकर प्रशंसा हासिल की। लखनऊ और फरुर्खाबाद का स्वर वाद्य अंदाज उनकी उंगलियों की थिरकन में बखूबी गूंजा। मऊ के पुष्प राज सिंह ने झप और रुपक ताल, बरेली के आराध्य माधव ने रेला, परन, गाजियाबाद के ईशान मिश्रा ने झप और रुपक ताल की निकासी कर अपनी दावेदारी पेश की। चित्रकूट के अद्यांश श्रीवास्तव ने कायदा, रेला, टुकड़े और चक्करदार परने, बांदा के रवि प्रकाश ने एक और तीन ताल, अतर्रा के प्रियांशु राज ने रूपक और पंचम का अंदाज पेश किया। तबला के किशोर वर्ग में मऊ के आदर्श कुमार भारद्वाज ने रूपक और झप ताल, मुजफ्फरनगर के निलेश कुमार मिश्रा ने फरुर्खाबाद के अंदाज में कायदा, रेला, टुकड़े, उन्नाव की दिव्यांशी राज ने पेशकार, कायदे, परन, बांदा के अंश राज ने तीन ताल में बनारस घराने का अंदाज पेश किया वहीं आगरा के मयंक सिंह रूपक ताल में तबला वादन किया। तबला के युवा वर्ग में प्रयागराज के दीपांशु मिश्रा ने तबले पर बसंत ताल की निकासी कर निर्णायकों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। पखावज के युवा वर्ग में गाजियाबाद के आदि नारायण ने श्रीनाथ द्वारा की परंपरा की गणेश परन, पेशकार, तिस्र जाति की परन, टुकड़े, चक्करदार परन, रेला आदि सुनाकर तालियां बटोरीं। आदि नारायण के अनुसार बीते वर्षों में अकादमी द्वारा आयोजित बाल वर्ग की इस प्रतियोगिता में अव्वल आ चुके हैं। अकादमी द्वारा वर्ष 2024-25 में सम्भागीय शास्त्रीय प्रतियोगिता का स्वर्ण जयन्ती वर्ष था, जिसमें शास्त्रीय संगीत के साथ सुगम संगीत-गजल और भजन, को भी शामिल करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के 18 सम्भाग के 21 केन्द्रों पर लगभग 900 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वर्ष 2025-26 में आयोजित सम्भागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता के 18 सम्भाग के 23 केन्द्रों में लगभग 1100 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर सक्रिय भागीदारी की। प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए इस साल दो नये केन्द्र लखीमपुर और फरुर्खाबाद को जोड़ा गया है।

RELATED ARTICLES

मार्गशीर्ष पूर्णिमा कल, बन रहा रवि योग का संयोग

इस योग में स्नान-दान करने से पाप कटते हैंलखनऊ। हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा को बहुत...

इस साल विवाह के 7 मुहूर्त बाकी, 11 को अस्त होगा शुक्र

लखनऊ। हिंदू परंपरा में विवाह जैसे सभी शुभ कार्य उचित मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं। वर्ष 2025 के अंतिम महीने दिसंबर में विवाह...

नंद महोत्सव में झूमे भक्त, गिरिराज पूजा कर अर्पित किया छप्पन भोग

प्रकृति के बिना कोई जीवन संभव नहीं पं. गोविंद मिश्रा मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं नंदोत्सव और गिरिराज पूजा के संदेश : पं. गोविंद मिश्रा लखनऊ।...

मार्गशीर्ष पूर्णिमा कल, बन रहा रवि योग का संयोग

इस योग में स्नान-दान करने से पाप कटते हैंलखनऊ। हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा को बहुत...

इस साल विवाह के 7 मुहूर्त बाकी, 11 को अस्त होगा शुक्र

लखनऊ। हिंदू परंपरा में विवाह जैसे सभी शुभ कार्य उचित मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं। वर्ष 2025 के अंतिम महीने दिसंबर में विवाह...

नंद महोत्सव में झूमे भक्त, गिरिराज पूजा कर अर्पित किया छप्पन भोग

प्रकृति के बिना कोई जीवन संभव नहीं पं. गोविंद मिश्रा मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं नंदोत्सव और गिरिराज पूजा के संदेश : पं. गोविंद मिश्रा लखनऊ।...

हस्तशिल्प महोत्सव में गायकों ने सजायी सुरों की महफिल

गुलदास्तां कार्यक्रम से भाव विभोर हुए दर्शक लखनऊ। स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान...

भारतेन्दु नाट्य अकादमी में शीतकालीन कार्यशाला 15 से

लखनऊ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी में 15 दिसम्बर से शीतकालीन युवा नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू होगी। अकादमी के रंगमण्डल की ओर से आयोजित कार्यशाला में...

मतदाता सूची से गायब हुए पत्रकार शेखर पंडित: स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की पोल खोलती एक चौंकाने वाली घटना

लखनऊ से विशेष रिपोर्ट उत्तर प्रदेश में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरी व्यवस्था की...