सवालों के जवाब देकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की
लखनऊ। जे.पी.एस. स्टार 11 और इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंटस के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम घंटाघर पार्क हुसैनाबाद लखनऊ में आयोजित लव यू जिन्दगी के टास्क शो में बच्चों एवं युवाओं ने प्रतिभा प्रदर्शित कर पुरूस्कार जीते।
लव यू जिन्दगी शीर्षक से अभिहित टास्क शो में बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों ने मनोरंजक पलों के बीच सम- सामयिक के अलावा फिल्मी, इतिहास, संस्कृति और कला जैसे विषय पर सवालों के जवाब देकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। शैलेन्द्र कुमार और प्रदीप श्रीवास्तव के संयोजन में हुए कार्यक्रम में अरविन्द सक्सेना ने विजयी सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जय प्रकाश जूनियर राजू श्रीवास्तव ने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी और राजेश कुमार जूनियर रवि किशन ने अमिताभ बच्चन, अमरीश पुरी, नाना पाटेकर, गुलशन ग्रोवर, रवि किशन आदि अन्य पुराने कलाकारों की कॉमेडी कर लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम में संजय कुमार, गणेश राजर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे।





