राजनाथ सिंह को सीएम योगी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने दी जन्मदिन की बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके 74वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, भारतीय राजनीति में आदर्शों, ईमानदारी और संयम के प्रतीक, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा, “पाँच दशकों से भी अधिक का आपका सार्वजनिक जीवन राष्ट्रीय नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और नैतिक राजनीति का एक चमकदार उदाहरण है। भगवान श्री राम की कृपा आप पर बनी रहे। आपको उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु का आशीर्वाद मिले।,” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।पोस्ट में कहा गया है, “हमारे वरिष्ठ नेता, माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपको लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना!

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई देते हुए सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और संकल्प ने भारत की रक्षा प्रणाली को नई ताकत और आत्मविश्वास प्रदान किया है। सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, “आदरणीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ संकल्प ने भारत की रक्षा प्रणाली को नई ताकत और आत्मविश्वास प्रदान किया है। मैं भगवान बद्री विशाल से आपके उत्तम स्वास्थ्य, शानदार सफलता और सुखी जीवन की कामना करता हूँ।,”

RELATED ARTICLES

बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री धमाका के मुख्य दो आरोपी गिरफ्तार,दोनों पर था 25 हजार का इनाम

लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र के बेहटा गांवने इस मामले में तीन केस दर्ज किए थे। 5 सितंबर को गुडम्बा पुलिस ने बेहटा इलाके में...

20 वर्षीय युवती के साथ दो दोस्तों ने कथित तौर पर किया बलात्कार

कोलकाता । कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में 20 वर्षीय युवती के साथ उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के एक...

मर्जी के खिलाफ शादी तय किए जाने का विरोध करने पर पिता ने गला घोंट कर दी बेटी की हत्या

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के खालापुर क्षेत्र में कथित तौर पर मर्जी के खिलाफ शादी तय करने का विरोध करने पर एक युवती...