मुख्यमंत्री ने बीएसएल-4 प्रयोगशाला स्थापित करने पर दिया ज़ोर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बीएसएल-4 प्रयोगशाला स्थापित करने की जरुरत पर शुक्रवार को बल दिया। अपने सरकारी आवास पर विभागों की समीक्षा बैठक में योगी ने कहा कि कोरोना के दौरान जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए राज्य में बीएसएल-3 स्तर की प्रयोगशालाएं स्थापित की गईं।

इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए बीएसएल-4 प्रयोगशालाओं की स्थापना आवश्यक है। उन्होंने इस सम्बन्ध में कार्य योजना बनाकर समयबद्घ ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में उपचार व्यवस्था सुचारु ढंग से संचालित की जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड के आपदा पीड़ित परिवारों को हर सम्भव राहत उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को हर सम्भव मदद व राहत उपलब्ध कराई जाए। जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों से सम्पर्क कर उनकी सहायता करें।

RELATED ARTICLES

मानसून सत्र के पहले दिन राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला, बोले-सिर्फ रक्षा मंत्री को बोलने की अनुमति, विपक्ष को क्यों नहीं?

नयी दिल्ली। मानसून सत्र के पहले दिन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी...

ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमला व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरु होते ही स्थगित हो गई। लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों...

सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

सावन की दूसरी सोमवारी पर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से...