मुंबई। छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा पर बनी ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई यह फिल्म महज 5 दिन में इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। विक्की कौशल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ‘छावा’ ने रिलीज के दिन 31 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने रविवार को सबसे ज्यादा 48.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर सफल प्रदर्शन जारी है। सोमवार को फिल्म ने 24 करोड़ रुपये कमाए। तो अब पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। इस फिल्म ने पांचवें दिन लगभग 24.50 करोड़ की कमाई की है। ‘छावा’ ने पांच दिनों में कुल 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘छावा’ ने बॉलीवुड को साल 2025 के लिए एक मजबूत शुरुआत दी है।
‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। तो अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने रानी येसुबाई की भूमिका निभाई है। लक्ष्मण उटेकर ने ‘छावा’ का निर्देशन किया है और फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी हैं। मैडॉक फिल्म्स बैनर के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित है।