खेल डेस्क। क्रिकेट प्रेमियों का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है। आज से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज आज से हो गया है। क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत आज (19 फरवरी) कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच से होगी। जो की 2.30 बजे दोपहर शुरू होगा।
23 फरवरी को होगा भारत और पाकिस्तान का मैच
शायद ही किसी क्रिकेट आयोजन में इतना तनाव, दो प्रमुख प्रतिभागियों के दो शासी बोर्डों की जिद और मेजबान स्टेडियम की तैयारियों को लेकर आशंकाएं देखने को मिलती हों, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कप्तान पहले मैच के लिए टॉस के लिए मैदान पर उतरते हैं, ये सभी मामले मैदान से बाहर हो जाते हैं। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2017 में यह खिताब जीता था।
भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी। दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच प्रतिस्पर्धा को ‘महामुकाबला’ कहा जाता है। एक ऐसा मुकाबला जिसमें दोनों तरफ से भावनाएं उभरेंगी, मैच के दौरान और बाद में सोशल मीडिया किसी अखाड़े से कम नहीं लगेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। उनके साथ अन्य दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है।
सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलेंगी। इसके बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा जबकि दूसरा लाहौर में खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। यदि कोई टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी।