back to top

मोदी की विपक्ष को चुनौती: साबित करो कि मैंने कोई बेनामी सम्पत्ति जुटाई

बलिया (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष को खुली चुनौती देते हुए मंगलवार को कहा कि  महामिलावटी लोग  यह साबित करें कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में कोई बेनामी सम्पत्ति जमा की है।

मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा   करीब दो दशक से मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर रहा हूं। मैं इन महामिलावटियों को खुली चुनौती देता हूं। ये लोग दिखा दें कि मैंने कोई बेनामी सम्पत्ति जमा की है। 

उन्होंने कहा यह बुआबबुआ मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय तक मैं गुजरात का मुख्यमंत्री रहा हूं। विपक्षी दल बताएं कि क्या मैंने कोई फार्महाउस या कोई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवाया है? क्या मैंने विदेश में पैसे जमा कराये या करोड़ों सम्पत्ति खड़ी की है?

क्या मैंने लाखों की गाड़ियां खरीदीं या करोड़ों के बंगले बनाये हैं? मैंने गरीब के पैसे लूटने का कोई पाप नहीं किया। मेरे लिये गरीब का कल्याण, मातृभूमि का सम्मान और उसकी रक्षा मेरी जिंदगी से भी ऊपर है। मोदी ने इन दिनों खुद पर हमलावर बसपा प्रमुख मायावती पर कटाक्ष किया   मैं इनकी गालियों को उपहार मानता हूं।

इसका जवाब मोदी को नहीं देना है, बल्कि हिन्दुस्तान की जनता कमल के निशान पर बटन दबाकर हर गाली का जवाब देने वाली है। उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोग हताशा में आकर मोदी की जाति पूछ रहे हैं। मैंने अनेक चुनाव लड़े भी हैं और लड़ाए भी हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया।

मैं भले ही अति पिछड़ी जाति में पैदा हुआ, लेकिन मेरा लक्ष्य हमारे हिन्दुस्तान को दुनिया में अगड़ा बनाने का है। मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबों को घर, गैस चूल्हा और शौचालय उनकी जाति पूछकर नहीं दिया, इसलिये वोट भी जाति के नाम पर नहीं मांग रहे हैं। वह देश के लिये वोट मांग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने गरीबी और पिछड़ेपन का दर्द भुगता है। बलिया जैसे गुलामी के खिलाफ बागी हुआ, वैसे ही मोदी गरीबी से लड़तेलड़ते गरीबी के खिलाफ बागी हो गया। मेरी एक ही जाति है, वह है गरीबी।

मोदी ने सपाबसपा के बीच सिरफुटव्वल होने का दावा करते हुए कहा कल मैं टीवी देख रहा था। सपा, बसपा कार्यकर्ता एकदूसरे के सिर फोड़ रहे थे, कपड़े फाड़ रहे थे। अभी तो चुनाव बाकी है, पर अभी से ही हिसाब चुकाता करना शुरू कर दिया है। 

 प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने बचपन में अपनी मां को रसोई में धुएं से जूझते हुए देखा है, शौचालय ना होने की वजह से घर और आसपास की महिलाओं को पीड़ा सहते देखा है। बरसात में टपकती छतों के कारण दिनरात जागते देखा है। इलाज के अभाव में गरीब को मरते देखा है।   यही वह अनुभव थे, जिन्होंने मुझे गरीबी के खिलाफ बगावत के लिये प्रेरित किया।  

उन्होंने पूर्वांचल के विकास के लिये अपनी सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का जिक्र करते हुए यह भी कहा   हमारी सरकार ने मोबाइल कनेक्टिविटी पर भी बहुत जोर दिया है। मोबाइल फोन आज घरघर पहुंच गया है, जिसके कारण भोजपुरी गीत-संगीत और सिनेमा को भी बहुत लाभ मिला है। पहले सरकार टूजी घोटाले में व्यस्त थी, और हमने फोरजी को गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाया है। आज सबसे सस्ता इंटरनेट भी भारत में ही है। 

मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा   पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों की सारी हेकड़ी आज हवा हो गयी है। जो आतंकवादी पाकिस्तान में खुलकर हथियारों की नुमाइश करते थे, वो आज जमीन के नीचे छुपकर मोदी को हटाने की दुआ कर रहे हैं। कभी वो जंगलों को तो कभी आसमान को और कभी समन्दर को देखते हैं कि कब कहां से भारत के सपूत आ धमकेंगे। मैंने देश के सपूतों को खुली छूट दे रखी है। इसलिये पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई, फिर एयर स्ट्राइक की गई।  

उन्होंने कहा   आज आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को हम सीमा के उस पार लेकर गये, लेकिन क्या आपने सपा, बसपा और कांग्रेस की महामिलावट को इस चुनाव में आतंकवाद पर या राष्ट्र-रक्षा पर एक बार भी बोलते हुए सुना है ? वह तो सिर्फ सपूतों के शौर्य पर सवाल उठाते हैं और पाक के नापाक सुबूतों पर विश्वास करते हैं। 

RELATED ARTICLES

भारी बारिश से देहरादून और आसपास के इलाकों में भीषण तबाही,सीएम धामी ने लिया जायजा

देहरादून। उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गर्इं तथा मंगलवार तड़के एक पुल बह...

मोहनलालगंज: ऑनलाइन गेम में 14 लाख रुपये गंवाने पर 13 वर्षीय किशोर ने लगाई फांसी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में 13 वर्षीय एक किशोर ने आनलाइन गेम में 14 लाख रुपये हारने के बाद सोमवार को फांसी...

2035 तक एआई से भारत की जीडीपी में 600 अरब डॉलर तक बढ़ोतरी संभव

नयी दिल्ली । विभिन्न उद्योगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को तेजी से अपनाने से वर्ष 2035 तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में...

Most Popular

मोहनलालगंज: ऑनलाइन गेम में 14 लाख रुपये गंवाने पर 13 वर्षीय किशोर ने लगाई फांसी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में 13 वर्षीय एक किशोर ने आनलाइन गेम में 14 लाख रुपये हारने के बाद सोमवार को फांसी...

2035 तक एआई से भारत की जीडीपी में 600 अरब डॉलर तक बढ़ोतरी संभव

नयी दिल्ली । विभिन्न उद्योगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को तेजी से अपनाने से वर्ष 2035 तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में...

आयकर रिटर्न की समयसीमा 16 सितंबर 2025 तक बढ़ी

नयी दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर...

सात करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल, अंतिम दिन तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें

नयी दिल्ली । आयकर विभाग ने कहा कि सात करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल हो चुके हैं। रिटर्न दाखिल करने के...

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता से पहले सेंसेक्स, निफ्टी मजबूत रुख के साथ खुले

मुंबई। भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद के बीच मंगलवार को शुरूआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। भारत-अमेरिका...

चांदी वायदा 291 रुपये उछली, 29,720 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर

नयी दिल्ली।अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और अगले साल भी ब्याज दरों में नरमी का दौर जारी रहने की...

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा 2 को, बन रहा रवि योग

लखनऊ। हिंदू धर्म में दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, एक अत्यंत पावन और प्रतीकात्मक पर्व है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की...

सर्वपितृ अमावस्या 21 को, बन रहे हैं शुभ संयोग

लखनऊ। सनातन धर्म में सर्व पितृ अमावस्या का खास महत्व होता है। यही वो दिन होता है जब पूरे पितृपक्ष में जिन पूर्वजों का...