बॉक्स ऑफिस पर छावा की दहाड़, पहले ही दिन दुनियाभर में कमा डाले इतने करोड़

नयी दिल्ली। विक्की कौशल की इतिहास पर आधारित एक्शन फिल्म छावा ने पहले दिन दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने अपने बैनर तले मैडॉक फिल्म्स के तहत किया है। रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

मैडॉक फिल्म्स ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर बताया कि छावा ने 50 करोड़ रुपए की कमाई की। स्टूडियो ने लिखा, यह छावा की दहाड़ है। एक सच्चे योद्धा राजा की तरह दहाड़। इतिहास पर आधारित किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत। अभी अपनी टिकट बुक करें। उसने एक पोस्टर साझा करते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ रुपये की कमाई की है।

कौशल की सरदार उधम और सैम बहादुर फिल्म भी जीवनी पर आधारित थीं। फिल्म में कौशल ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है और खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।

RELATED ARTICLES

भारत और म्यांमार के बीच सड़क मार्ग से शुरू होगा व्यापार, दोनों ने जताई सहमति

नयी दिल्ली। भारत और म्यांमार ने सड़क मार्ग से सीमा व्यापार फिर शुरू करने पर चर्चा की और इस दिशा में कदम बढ़ाने पर...

भारत में सबसे लंबी समुद्री केबल परियोजना वाटरवर्थ बिछाने की तैयारी, मेटा करेगा बड़ा निवेश

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया प्रमुख मेटा ने शनिवार को कहा कि भारत दुनिया की सबसे लंबी समुद्री केबल परियोजना वाटरवर्थ से जुड़ेगा, जिसके इस...

कुक्कुट किसानों ने पशुपालन निदेशालय लखनऊ में दूसरे दिन भी किया धरना प्रदर्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए अंडा उत्पादक किसानों ने अंडा माफिया के खिलाफ लखनऊ में लगातार दूसरे दिन भी विशाल प्रदर्शन...

Latest Articles