लखनऊ। केंद्रीय अकादमी, विकास नगर में विद्यालय का वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन विशेष रूप से विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ ग्रैंडपेरेंट्स डे के उत्सव के रूप में भी मनाया गया। सुबह 11 बजे दीप प्रज्वलन और सुर मंगलम सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस भव्य आयोजन में सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी ग्रुप आफ स्कूलस के निदेशक हरीश मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र की प्रशासिका वीना पांडे के साथ उत्तर प्रदेश की सभी शाखाओ के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। दादा-दादी और नाना-नानी के लिए विशेष खेलों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी सक्रिय भागीदारी और विजेताओं का सम्मान समारोह पूरे आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहा। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से बड़ों के प्रति आदर और प्रेम व्यक्त किया। स्कूल गीत और अभिनंदन, रिश्ते और श्री हनुमान की ऊर्जा जैसी प्रस्तुतियों ने रिश्तों की गहराई और महत्व को खूबसूरती से दर्शाया।
प्रेप के बच्चों ने हार्मनी इन मोशन और कलर्स ऑफ लाइफ के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और उत्साह को उजागर किया। कहानी सुनाने, फैंसी ड्रेस और वाचन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया। कक्षा 5 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मूक नाटिका एवरी ड्रॉप काउंट्स ने जल संरक्षण का संदेश दिया।
वहीं, कक्षा 6-8 के छात्रों ने बैंड ऑन रोल और फिट एंड फिएस्टा जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों को रोमांचित किया। कार्यक्रम का समापन इंक्लूजन मैटर्स शीर्षक से हुआ, जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने समावेशन के महत्व को बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या डॉ. शैलजा छिकारा ने अपने प्रेरक शब्दों में बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण की प्रशंसा की।
उन्होंने दादा-दादी और नाना-नानी को परिवार का आधार बताते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि वीना पांडे ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रगान के साथ इस भव्य आयोजन का समापन हुआ। यह दिन शिक्षा, संस्कृति और परिवारिक मूल्यों का अद्भुत संगम बनकर सभी के लिए एक यादगार बन गया।