लखनऊ। मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली की सरपरस्ती में आॅल इंडिया मोहम्मदी मिशन की ओर से जामिया बेहरूल उलूम फरंगी महल में 12 दिवसीय जश्ने ईद मिलादुन्नबी जारी है। मंगलवार को हुए जलसे में उलेमाओं ने पैगम्बर मोहम्मद की सीरत से रू-ब-रू कराया, साथ ही घरों में ईद मिलादुन्नबी की खुशी की मनाने की अपील की। आॅल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के अध्यक्ष सैयद इकबाल हाशमी ने कहा कि रबी उल अव्वल का महीना हमारे बीच तशरीफ ला चुका है। अल्लाह का बेइंतहा फजल है कि 12 रबी उल अव्वल का दिन हमारे आका वा मौला की सुबह सादिक के वक्त इस दुनिया में तशरीफ आवरी के सबब तमाम ईदों से बढ़कर ईद का दिन बन गया और यौमे ईद मिलादुन्नबी के नाम से मंसूब हुआ।उन्होंने कहा कि हमारा दीन कोई रस्मी नहीं है बल्कि नबी ने खुद अमली जिंदगी गुजार कर अपनी उम्मत को भी अमल करने का हुक्म दिया है। अपने घरों में सभी को मिलाद शरीफ करके अपने बच्चों को असल अमली जिंदगी गुजारने का सबक देना चाहिए। दुरूद शरीफ की कसरत पूरे आदाब के साथ मोहब्बत वा खुलुस के साथ करना चाहिए।
शाहमीना शाह पर एकत्रित होंगे सभी जुलूस
सैयद इकबाल हाशमी ने बताया कि ईद मीलाद उन नबी के मुबारक मौके पर 16 सितंबर हर साल की तरह इस साल भी जुलूस ए मोहम्मदी मुख्तलिफ इलाकों से निकलकर मखदूम शाहमीना शाह की दरगाह पर एकत्रित होगा। दोपहर 12:30 बजे मरकजी जुलूस ए मोहम्मदी दरगाह से बरामद होकर मंडी क्रॉसिंग होते हुए ज्योतिबा फुले पार्क निकट नींबू पार्क में पहुंचकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी में तब्दील हो जाएगा। इस मौके पर आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के जिम्मेदारान सैयद अहमद नदीम, एस एम राशिद, एडवोकेट तारिक हाशमी, हाफिज शकील निजामी, कारी सईद, कारी यार मोहम्मद, मौलाना आसिफ रजवी व अन्य मौजूद रहे।