back to top

सीबीएसई : लड़कियों ने मारी बाजी, प्रयागराज परिक्षेत्र से 82.49 फीसद छात्र पास

  •  बोर्ड के 16 परिक्षेत्र में 15वें स्थान किया हासिल

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में देश को कुल 16 परिक्षेत्र में बांटा गया है। इस बार के परिणाम में प्रयागराज परिक्षेत्र का 82.49 प्रतिशत के साथ 15 स्थान हासिल किया है। जबकि नम्बर एक पर त्रिवेंद्रम 97.67 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर आया है। इस बार सीआईएससीई की तरह सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट नहीं जारी की है।

फिलहाल यूपी की बात की जायें तो प्रयागराज की क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोरा का कहना है कि करीब तीन हजार स्कूल है और इसमें इंटर का करीब दो लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। इस बार की परीक्षा में इंटर के कुछ पेपर रह गये थे, जिन्हें बाद में रद कर दिया गया। जिसके बाद बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार रिजल्ट तैयार किया गया है।

16 परिक्षेत्र में दूसरे स्थान पर बंगलूरु 97.05 फीसदी छात्र-छात्राएं

इसी प्रकार 16 परिक्षेत्र में दूसरे स्थान पर बंगलूरु 97.05 फीसदी छात्र-छात्राएं है। इसी तरह तीसरे स्थान पर चेन्नई 96.17 प्रतिशत, चौथे स्थान पर दिल्ली वेस्ट 94.61 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर दिल्ली ईस्ट 94.24 प्रतिशत आया है। छठवें स्थान पर पंचकूला 92.52 प्रतिशत, सातवें स्थान पर चंडीगढ़ 92.04 प्रतिशत, आठवें स्थान पर भुवनेश्वर 91.46 प्रतिशत, नौवें स्थान पर भोपाल 90.95 प्रतिशत, दसवें स्थान पर पुणे 90.24 प्रतिशत, ग्यारहवें स्थान पर अजमेर 87.60 प्रतिशत, बारहवें स्थान पर नोयडा 84.87 प्रतिशत, तेरहवें स्थान पर गुवाहटी 83.37 प्रतिशत, चौदहवें स्थान पर देहरादून 83.22 प्रतिशत और फिर प्रयागराज 82.49 प्रतिशत के साथ पन्द्रहवें स्थान पर और अंत में सबसे नीचे पटना 74.57 प्रतिशत के साथ आखिरी पायदान पर आया हैं।

स्कूलों में नवोदय सबसे आगे

सीबीएसई बोर्ड के इस रिजल्ट में अगर स्कूल्स की बात की जाए तो इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय 98.70 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। केंद्रीय विद्यालय के 98.62 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इसके अलावा सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 94.94 फीसदी रहा है वहीं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 91.56 प्रतिशत रहा जबकि, सेल्फ फाइनेंस स्कूलों का 88.22 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

गत वर्ष की अपेक्षा इस बार 5.38 फीसदी का इजाफा

इस साल 12वीं परीक्षा का परिणाम 88.78 प्रतिशत रहा। इसमें 11,92,961 छात्र परीक्षा में बैठे और जिसमें 10,59,080 छात्र पास हुये। गत वर्ष सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 83.40 रहा था। साल 2019 में 12,05,484 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 10,05,427 छात्र पास हुए थे। पिछले साल की तुलना में इस साल के रिजल्ट में 5.38 फीसदी का इजाफा हुआ है।

RELATED ARTICLES

एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख, रक्षा मंत्री ने दी जानकारी

नयी दिल्ली। एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह को भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। उनके पास 5,000 घंटे से अधिक की उड़ान...

10 साल पुराना AADHAAR CARD आज ही करें अपडेट नहीं तो होगी बड़ी समस्या, जानें आखिरी तारीख

टेक न्यूज। आधार कार्ड (AADHAAR CARD) अपडेट: भारत के हर एक नागरिक के पास आधार कार्ड (AADHAAR CARD) का होना बहुत जरुरी है। यह...

आरजी कर मामला : कनिष्ठ चिकित्सकों ने 42 दिन बाद आंशिक रूप से काम शुरू किया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कनिष्ठ चिकित्सक 42 दिन बाद शनिवार सुबह आंशिक रूप से काम पर लौट आए। आरजी कर...

Latest Articles