नोएडा में टायर फटने के बाद कैंटर ने खड़े ट्रक को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत, 24 घायल

नोएडा। यूपी के नोएडा में बैंड पार्टी को ले जा रहा एक कैंटर टायर फटने के बाद, सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार रात करीब ढाई बजे नोएडा के दनकौर इलाके में उस समय हुई जब मेरठ के तेज गढ़ी चौराहे की शर्मा बैंड पार्टी कैंटर में सवार होकर फरीदाबाद जा रही थी। बैंड पार्टी हापुड़ में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर लौट रही थी। पुलिस ने बताया कि अचानक कैंटर का टायर फटने से चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बैंड पार्टी में करीब 30 लोग थे। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमपाल (50), रोहित (25), राजू (35) और अर्जुन (38) के रूप में हुई है।दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन की गति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

महाकुम्भ-2025 : 16 से शुरू होगा ‘संस्कृति का महाकुम्भ’

24 फरवरी तक चलेगा आयोजन, गंगा पंडाल को बनाया गया है मुख्य मंच, 10 हजार दर्शक ले सकेंगे आनंद लखनऊ/महाकुम्भ नगर. महाकुम्भ में 16 जनवरी...

एलएंडटी प्रमुख के 90 घंटे काम वाली टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का आया बयान, कही ये बात

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम वाली हालिया टिप्पणी को लेकर...

पतंग उड़ा रहे छात्र की मांझे से गला कटने से मौत, परिजनों का आरोप-प्रतिबंधित चीनी मांझे से गई जान

इंदौर (मध्यप्रदेश). इंदौर में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग के मांझे से गला कटने के कारण एक महाविद्यालय के 20 वर्षीय छात्र की...

Latest Articles