रश्मि खंड में गूंज संस्था के सहयोग से राहत सामग्री एकत्रित करने के लिए कैंप का आयोजन

लखनऊ, 24 अगस्त 2025। रश्मि खंड के निवासियों ने सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए गूंज संस्था की कार्यकर्ता रूचि श्रीवास्तव के सहयोग से एक विशेष कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य देश के बाढ़ प्रभावित राज्यों में जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाना रहा।

कैंप में स्थानीय निवासियों मिनाक्षी सिंह, रेनू सिंह, प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ. भारती त्रिपाठी सहित कई अन्य परिवारों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी ने मिलकर कपड़े, बर्तन, खाद्य सामग्री, बच्चों के लिए स्टेशनरी और खिलौनों जैसी आवश्यक वस्तुएँ एकत्रित कर गूंज संस्था को सौंपा।

इस अवसर पर गूंज संस्था की कार्यकर्ता रूचि श्रीवास्तव ने संस्था की गतिविधियों और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से समाजहित में सहयोग करते रहें ताकि ज़रूरतमंद परिवारों तक समय पर मदद पहुँच सके।

रश्मि खंड के निवासियों ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस प्रकार के कैंप समाज को जोड़ने और मानवता को मजबूत करने का कार्य करते हैं।

RELATED ARTICLES

बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री धमाका के मुख्य दो आरोपी गिरफ्तार,दोनों पर था 25 हजार का इनाम

लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र के बेहटा गांवने इस मामले में तीन केस दर्ज किए थे। 5 सितंबर को गुडम्बा पुलिस ने बेहटा इलाके में...

20 वर्षीय युवती के साथ दो दोस्तों ने कथित तौर पर किया बलात्कार

कोलकाता । कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में 20 वर्षीय युवती के साथ उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के एक...

मर्जी के खिलाफ शादी तय किए जाने का विरोध करने पर पिता ने गला घोंट कर दी बेटी की हत्या

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के खालापुर क्षेत्र में कथित तौर पर मर्जी के खिलाफ शादी तय करने का विरोध करने पर एक युवती...